इस प्रोसेस से मिल सकता है BHU में एडमिशन, जानें बनारस की इस यूनिवर्सिटी का एडमिशन प्रोसेस

अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें BHU जैसी किसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है, तो आपको क्या टेस्ट देना होगा और उसकी एलिजिबिलिटी क्या होगी वो यहां जानें। 

What is the admission process of banaras hindu university

BHU Courses Admissions 2023-24| जब भी देश के बहुत अच्छे एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन की बात होती है, तो एक बार BHU भी सामने आता है। इस यूनिवर्सिटी की पढ़ाई को बहुत ही अच्छा माना जाता है। 1916 से ही बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई थी और इस यूनिवर्सिटी की स्थापना के समय पंडित मदन मोहन मालवीय और डॉक्टर एनी बीसेंट जैसे कई लोग शामिल हुए थे। इस यूनिवर्सिटी को एशिया की सबसे बड़ी रेजिडेंशियल यूनिवर्सिटी माना जाता है जिसमें 30 हजार स्टूडेंट्स एक साथ रहते हैं।

अगर कोर्स की बात की जाए, तो इसमें अलग-अलग फील्ड्स से जुड़े कई सब्जेक्ट्स शामिल हैं। हर साल यहां 3-4 लाख स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए अप्लाई करते हैं, लेकिन सभी का दाखिला नहीं होता। हर बड़ी यूनिवर्सिटी की तरह बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट देना होता है। आज हम आपको इसके एंट्रेंस टेस्ट और एडमिशन प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

BHU के लिए देना होता है एंट्रेंस एग्जाम

Common University Entrance Test (CUET) के जरिए ही बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में दाखिला हो सकता है। इसके लिए भी एक मेरिट लिस्ट होती है। इस एग्जाम के साथ-साथ आपके 10वीं और 12वीं के मार्क्स का आंकलन किया जाता है। मैं आपको बता दूं कि यह टेस्ट ऑल इंडिया लेवल पर किया जाता है और इसके रिजल्ट्स के आधार पर आप सिर्फ BHU नहीं, बल्कि कई यूनिवर्सिटीज का एडमिशन हो सकता है।

banaras hindu university admission process

एक बार आपने CUET क्लियर कर लिया, तो आपको BHU CSAS पोर्टल के लिए काउंसलिंग के लिए फॉर्म भरना होगा। यह पोर्टल BHU यूनिवर्सिटी का मुख्य पोर्टल है जिसमें आपको एडमिशन से जुड़ी सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी। आपको जिस भी कोर्स के लिए एडमिशन लेना है, उसका फॉर्म भरने के बाद काउसलिंग डेट्स के लिए अप्लाई करना होगा। काउंसलिंग भी उसी आधार पर होती है जिसमें आपके सभी मार्क्स और स्पेशल सर्टिफिकेट्स देखे जाते हैं।

अगर किसी वजह से यूनिवर्सिटी की काउंसलिंग लिस्ट में आपका नाम नहीं भी आ पाया, तो भी आप उससे जुड़े अन्य कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- UP DELEd Admissions 2023 Form Extended: यूपी डीएलएड कोर्स करने से कैसे बन सकती हैं आप प्राइमरी टीचर,कब तक करें आवेदन

क्या है कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट

आपको बता दें कि यह एंट्रेस टेस्ट हाल ही में मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन द्वारा शुरू किया गया है। इस टेस्ट के जरिए कैंडिडेट्स को एक ही तरह के प्लेटफॉर्म से अलग-अलग सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में दाखिला लेने का मौका मिलता है। इससे आउटरीच आसान हो जाती है और इसके जरिए दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोग भी किसी बड़ी यूनिवर्सिटी में आसानी से दाखिला ले सकते हैं।

क्या पूछा जाता है CUET एंट्रेंस टेस्ट में?

यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस कोर्स के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं। अकाउंटेंसी, एग्रीकल्चर, आर्ट्स, बायोलजी, बिजनेस, कॉमर्स जैसे 300 से ऊपर फील्डस से जुड़ा यह कॉमन टेस्ट होता है। आपकी फील्ड का सिलेबस क्या होगा वह आसानी से आपको ऑनलाइन मिल जाएगा।

CUET परीक्षा के लिए एलिजिबिलिटी क्या है?

वैसे तो कुछ यूनिवर्सिटीज सिर्फ पासिंग मार्क्स से ही होती है, लेकिन अगर हम BHU की एलिजिबिलिटी की बात करें, तो एक कैंडिडेट को 12वीं की परीक्षा के साथ कम से कम 50% मार्क्स मिलने चाहिए। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपकी एडमिशन फील्ड कौन सी है।

BHU एडमिशन के लिए जरूरी डेट्स

जैसा कि हमने बताया आपको इसके लिए CUET की डेट्स भरनी होंगी। 2024 के लिए अगर आपको एडमिशन लेना है, तो उसके लिए रजिस्ट्रेशन फरवरी 2024 से शुरू होंगे। यह रजिस्ट्रेशन करीब एक महीने चलते हैं और यह मार्च के आखिरी हफ्ते तक चलेंगे। रजिस्ट्रेशन बंद होने के पहले ही आपको एप्लीकेशन की फीस भी देनी होगी। अगर किसी वजह से एप्लीकेशन फीस एक बार में नहीं दे पाए हैं, तो भी रजिस्ट्रेशन डेट बंद होने के पहले उसे भरना जरूरी होगा।

इसके बाद परीक्षा मई में होगी। परीक्षा एक ही चरण में हो यह जरूरी नहीं है। 15 से 31 मई के बीच आपको डेट्स मिल सकती हैं। एक बार आपने इस परीक्षा को पास कर लिया, तो आप काउंसलिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- बच्चों का स्कूल में करवा रही हैं एडमिशन तो उससे पहले इन 5 चीजों को जरूर करें चेक

परीक्षा का फॉर्म भरते समय रखें सावधानी

आपको एक बात का ध्यान जरूर रखना है। CUET-UG और CUET-PG टेस्ट अलग-अलग होते हैं। क्योंकि यह नई परीक्षा है इसलिए गलती होना स्वाभाविक है। आप अगर पूरी डिग्री नहीं करना चाहते हैं और सिर्फ सर्टिफिकेशन के लिए ही एडमिशन चाहिए, तो भी एक बार इस परीक्षा के बारे में अच्छी तरह से जांच लें। वैसे सर्टिफिकेशन कोर्सेस के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है। सर्टिफिकेट, अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, यूजी डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और डॉक्टरेट-लेवल के कोर्स के लिए कुछ गाइडलाइन्स बदली हुई हैं।

अगर आपको एडमिशन प्रोसेस अभी भी ठीक से समझ नहीं आ रहा है, तो किसी करियर काउंसिलर से बात करने के बाद ही आप फॉर्म भरें।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP