Railway ICF Apprenticeship 2024: रेलवे में 1010 पदों पर निकली आईसीएफ (Integral Coach Factory) अपरेंटिस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका है जो 10वीं पास हैं और रेलवे में अपना करियर बनाना चाहते हैं। यहां बताया गया है कि आप कैसे आवेदन कर सकते हैं और क्या-क्या आवश्यकताएं हैं।
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई ने 1010 अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से 21 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। यहां ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सीधा लिंक दिया गया है: https://pb.icf.gov.in/act/ इच्छुक उम्मीदवार यहां आवेदन कर सकते हैं। ट्रेड अप्रेंटिस में दो पद पर भर्ती होगी, जिसमें फ्रेशर्स के लिए 330 सीट, वहीं एक्स आईटीआई के लिए 680 सीट निर्धारित की गई है।
शैक्षिक योग्यता: फ्रेशर उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण हो। 10+2 लेवल पर विज्ञान या गणित विषय का अध्ययन अनिवार्य। जबकि, एक्स आईटीआई पद के लिए 50 फीसदी अंकों के 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी या एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आईसीएफ चेन्नई अपरेंटिस भर्ती नियम 2024 के अनुसार आयु में छूट मिल सकती है। इसके साथ ही आयु की गणना 21 जून 2024 के अनुसार की जाएगी। आवेदन करने से पहले इन बातों का भी रखें ध्यान। केवल भारतीय नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए। उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में सफल होने के लिए लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण उत्तीर्ण करना होगा। उम्मीदवारों को इन मानदंडों का पूरा होना चाहिए ताकि वे भर्ती के लिए पात्र माने जा सकें।
इसे भी पढ़ें: Railway Vacancy: रेलवे में नौकरी के लिए निकली वैकेंसी, जानें योग्यता और फॉर्म भरने की पूरी डिटेल्स यहां
इसे भी पढ़ें: UPSSSC Recruitment 2024: यूपी में 2847 पदों के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई
रेलवे आईसीएफ अपरेंटिस भर्ती 2024 में जनरल, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये जमा करना होगा, जबकि एससी, एसटी, पीएच, और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।