अगर आप यूजीसी नेट जून सेशन के लिए आवेदन करना चाहते थे लेकिन किन्हीं कारणों से फॉर्म नहीं भर पाए थे। बता दें, कि यह खबर आपको खुश कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यूजीसी नेट जून सेशन की आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी गई है।
यूजीसी नेट जून सेशन 2024 के लिए वे उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया था उनके लिए यह खबर बेहद खुश कर सकती है। बता दें, कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता एग्जाम के जून सेशन 2024 में सम्मिलित होने वाले छात्रों के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। इस बात की जानकारी एजेंसी द्वारा बीते दिन, यानी 15 मई को नोटिस जारी करके दिया गया था। आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 19 मई कर दी गई है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 19 मई तक पंजीकरण करा सकते हैं। वहीं उम्मीदवार को निर्धारित एग्जाम शुल्क जमा करने की तिथि 20 मई की रात 11.59 बजे तक करना होगा। यूजीसी एग्जाम के लिए उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
UGC Net 2024 नोट करें ये तारीखें
इसे भी पढ़ें- NVS Bharti 2024: नवोदय विद्यालय नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि हुई एक्सटेंड, ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवारों की मांग पर एनटीए ने यूजीसी नेट जून सेशन 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया है। वहीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म में किसी प्रकार की गलती हो गई हैं तो उम्मीदवार 21मई से लेकर 23 मई तक करेक्शन करा सकते हैं।
इन स्टेप्स की मदद से करें आवेदन फॉर्म अप्लाई
- यूजीसी नेट जून सेशन का आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल साइट ugcnet.nta.nic.in. पर जाकर क्लिक करें।
- इसके बाद यूजीसी नेट जून 2024 फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर मांगी गई जानकारियों को भरकर फॉर्म भरें।
- जरूरी दस्तावेजों को भरने के बाद आवेदन फीस का भुगतान कर सबमिट करें।
- इसके बाद आप अपनी इच्छा अनुसार फॉर्म का आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
आवेदन शुल्क (UGC Net 2024 Session)
यूजीसी नेट फॉर्म की आवेदन फीस, सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 1150 रुपये, जनरल ईडब्ल्यूएस, ओबीसी एनसीएल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, थर्ड जेंडर के उम्मीदवार को 325 रुपये शुल्क जमा करना होगा। इस शुल्क को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- UPSSSC Recruitment 2024: यूपी में 2847 पदों के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों