UPSSSC Recruitment 2024: यूपी में 2847 पदों के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन  की शुरुआत 7 मई 2024 से हो गई है। वहीं, आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जून 2024 है। 

to apply for the upsssc je civil jobs

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह उन युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है, जिन्होंने 10वीं के बाद इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा किया है। इस भर्ती से उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (यूपी पीडब्ल्यूडी), ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, यूपी जल निगम (ग्रामीण), राजकीय निर्माण निगम, यूपी राज्य सेतु निगम और यूपी प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जूनियर इंजीनियर के 2847 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 7 मई 2024 से हो गई है। वहीं, आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जून 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट https://upsssc.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को जरूरी दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करनी होंगी।

Who is eligible for UPSSSC vacancy, What is the full form of UPSSSC

जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती 2024: एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। उम्मीदवारों को यूपी पीईटी 2023 में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। UPSSSC PET का मतलब उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग प्रारंभिक पात्रता परीक्षा है।

जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती 2024: आयु सीमा

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा। सामान्य वर्ग के लिए कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल आयु होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्गों (ओबीसी, एससी/एसटी और विकलांग) के लिए राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

Who eligible for UPSSSC vacancy, What is the full form of UPSSSC

इसे भी पढ़ें: Allahabad High Court Recruitment 2024: हाई कोर्ट में नौकरी करने का सपना हो सकता है साकार, जानें कैसे करें अप्लाई

जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती 2024: वेतन, चयन प्रक्रिया और आवेदन कैसे करें

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित जूनियर इंजीनियर (सिविल) भर्ती 2024 कितना होगा वेतन? चयनित जूनियर इंजीनियर (सिविल) को 34,800 रुपये प्रति माह का वेतन मिलेगा। यह वेतन उत्तर प्रदेश सरकार के वेतनमान के अनुसार होगा।

चरण 1: चयन प्रक्रिया

  • पीईटी स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग
  • उम्मीदवारों को यूपी पीईटी परीक्षा में पास होना होगा।
  • शॉर्टलिस्टिंग पीईटी स्कोर के आधार पर की जाएगी।

चरण 2: लिखित परीक्षा

  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी।
  • लिखित परीक्षा यानी ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी और इसमें सिविल इंजीनियरिंग, सामान्य ज्ञान और तर्क क्षमता शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: UPSC CAPF Recruitment 2024: असिस्टेंट कमांडेंट बनने के लिए 506 पद पर ऐसे करें अप्लाई

eligible for UPSSSC vacancy, What is the full form of UPSSSC

चरण 3: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

  • लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
  • इस चरण में, उम्मीदवारों को अपनी शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों का वेरिफिकेशन कराना होगा।

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट https://upsssc.gov.in/ के माध्यम से आवेदन करना होगा। इसमें सामान्य, ओबीसी के साथ-साथ एससी, एसटी और विकलांग को भी 25 रुपये जमा करना होगा।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP