इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 83 वकील पदों के लिए भर्ती निकाली है। यह एक शानदार अवसर है उन लोगों के लिए जो कानून के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और इलाहाबाद हाईकोर्ट में काम करना चाहते हैं। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 15 मई या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें, इलाहाबाद हाईकोर्ट की इस वेकेंसी के लिए आवेदन 15 मार्च से शुरू हो गई है।
उत्तर प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने का तरीका
- इलाहाबाद हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://www.allahabadhighcourt.in पर जाएं।
- होमपेज पर 'उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा भर्ती 2024' लिंक पर क्लिक करें
- जरूरी जानकारी भरें।
- आवेदन पत्र जमा करें।
- जरूरी दस्तावेज जमा करें।
- भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट रख लें।
- आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 15 मई, 2024 को या उससे पहले अधिसूचना में बताए गए पते पर जमा करें।

इलाहाबाद हाईकोर्ट में अप्लाई करने के लिए क्या है उम्र और वेतन
आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी, 2024 तक कम से कम 35 साल और 45 साल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए। इन पदों पर चुने गए उम्मीदवारों को 1,44,840 रुपये से 1,94,660 रुपये के बीच वेतन मिलेगा।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में अप्लाई करने के लिए योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक (Bachelor Degree in Law) की डिग्री होनी चाहिए और अधिवक्ता प्रैक्टिस में कम से कम सात साल का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा वकील के रूप में पंजीकृत होना चाहिए। उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
इलाहाबाद हाई कोर्ट में वकील पदों के लिए भर्ती परीक्षा ऑनलाइन होगी और यह तीन चरणों में आयोजित की जाएगी
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
- मुख्य परीक्षा (Main Exam)
- साक्षात्कार (Interview)

इसे भी पढ़ें: इन टिप्स से मिलेगी अच्छी नौकरी
इन पदों पर चयन प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों के परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा। प्राधिकरण उचित समय पर प्रारंभिक परीक्षा की तारीख सूचित करेगा।
इलाहाबाद हाई कोर्ट 83 पदों पर अप्लाई करने से पहले जानें कितनी है एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 1,400 रुपये देने होंगे, एससी, एसटी कैटेगरी के लिए 1200 रुपये, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 750 रुपये, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के एससी, एसटी वर्ग के लिए 500 रुपये फीस देने होंगे।
इलाहाबाद हाई कोर्ट 83 पदों पर किसके लिए कितनी है सीट
- सामान्य वर्ग के लिए 35 सीट
- ओबीसी वर्ग के लिए 22 सीट
- ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 08 सीट
- एससी वर्ग के लिए 17 सीट
- एसटी वर्ग के लिए 01 सीट

इसे भी पढ़ें: UPSC CAPF Recruitment 2024: असिस्टेंट कमांडेंट बनने के लिए 506 पद पर ऐसे करें अप्लाई
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों