herzindagi
what is cloud seeding

दिल्ली में होगी नकली बारिश, जानिए क्या है क्लाउड सीडिंग

राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार क्लाउड सीडिंग के जरिए आर्टिफीशियल बारिश करवाने पर विचार कर रही है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-17, 11:18 IST

Cloud seeding: राजधानी दिल्ली-एनसीआर और इसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक होता जा रहा है। आसमान में प्रदूषण की सफेद चादर बिछ चुकी है। हर पल यह प्रदूषित हवा लोगों का दम घोंट रहा है। प्रदूषण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार कई तरह के कदम उठा रही है लेकिन समस्या का हाल दूर-दूर तक होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।

अब सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए क्लाउड सीडिंग के जरिए आर्टिफिशियल बारिश करवाने की तरफ कदम उठा रही है। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा। तकनीक इतनी तरक्की कर चुका है कि अब आर्टिफिशियल बारिश भी करवाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें-ऐसी कौन सी चीज है जिसे बिना तोड़े नहीं कर सकते इस्तेमाल? तेज दिमाग वाले ही दे सकते हैं इन 8 पहेलियों के जवाब

क्या है क्लाउड सीडिंग (Cloud seeding in delhi)

Cloud seeding in delhi

आसान भाषा में कहे तो बरसात का मौसम ना हो लेकिन फिर भी बादलों को बरसने पर मजबूर किया जाता है। क्लाउड सीडिंग की प्रक्रिया के तहत किसी एयरक्राफ्ट के जरिए आसमान में सिल्वर आयोडाइड का छिड़काव किया जाता है। यह हवा और आसमान के संपर्क में आने के बाद तेजी से बादल का निर्माण करने लगता है और इन्हीं बादलों के कारण बारिश होती है।

अपने देश में आईआईटी कानपुर ने इस टेस्ट को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। अब देश के किसी भी कोने में जरूरत पड़ने पर बारिश की जा सकेगी। इस प्रयोग को पूरा करने में करीब 6 साल लगे हैं। इसका इस्तेमाल करके सुखाड़ से निपटने के साथ ही प्रदूषण पर भी काबू किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-जानिए किस देश में कितने घंटे करना होता है काम

दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए क्लाउड सीडिंग के जरिए आर्टिफिशियल बारिश करने की योजना बना रही है। हालांकि, यह तभी मुमकिन हो सकता है जब वातावरण में नमी या बादल हो।

इन देशों में हो चुकी है क्लाउड सीडिंग

rain

बता दे कि भारत से पहले यूएई सरकार ने भी इस प्रयोग का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया चीन, स्पेन, फ्रांस, सहित दुनिया के कई देशों में इस तरह की आर्टिफिशियल बारिश कराई जा चुकी है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।