herzindagi
 Common riddles to solve

ऐसी कौन सी चीज है जिसे बिना तोड़े नहीं कर सकते इस्तेमाल? तेज दिमाग वाले ही दे सकते हैं इन 8 पहेलियों के जवाब

कई बार छोटी से छोटी पहेली भी हमारे दिमाग को इतना घुमा देती है कि हम उसका जवाब ढूंढने में घंटो लगा देते हैं। क्या आपको भी ऐसी पहेलियों के बारे में पता है?
Editorial
Updated:- 2023-11-16, 18:28 IST

बचपन में हमेशा पहेलियों के खेल के जरिए हम आपस में एक दूसरे की नॉलेज टेस्ट करते थे। क्या आपको याद है वो दौर जब हमारे लिए पहेलियां राजा-रानी की कहानियों की तरह होती थीं जहां हमारा दिमाग अपनी अलग ही दुनिया बसा लेता था। क्या आपको अपने बचपन की किसी पहेली की कोई बात याद है? क्या आपको याद है कि किस तरह से आप अपने दोस्तों की कहानियों को पहेलियां बना लेते थे? आज हम अपनी लाइफस्टाइल में बहुत बिजी हो गए हैं और हमारा दिमाग हमेशा थका हुआ सा रहता है। हमने दुनिया भर का सामान्य ज्ञान तो हासिल कर लिया है, लेकिन कहीं ना कहीं सामान्य ध्यान को पीछे ही छोड़ दिया है। 

अगर आपसे आज कुछ पहेलियां पूछी जाएं, तो आप उनमें से कितनी पहेलियों का जवाब दे पाएंगे? यह वही पहेलियां हैं जिन्हें हमने शायद बचपन में सुना है, लेकिन बड़े होते-होते कहीं भूल गए हैं। चलिए आज आपको ऐसे ही आपके बचपन की कुछ याद दिलाते हैं।

इन सभी पहेलियों के उत्तर हम आपको स्टोरी के आखिर में देंगे, लेकिन ध्यान रखें कि पहले पहेलियों को खुद पढ़ने की कोशिश करें और उनका जवाब अपने आप ढूंढने की कोशिश करें। 

riddles and answers for you

इसे जरूर पढ़ें- क्या आप दे सकती हैं बच्चों से पूछी जाने वाली इन आसान पहेलियों के जवाब 

पहेली 1 - मैं रोजाना इस्तेमाल आ सकता हूं, मैं दिन रात इस्तेमाल आ सकता हूं, मैं हर जगह पाया जाता हूं, लेकिन बिना तोड़े मुझे इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, बताइए कौन हूं मैं?

हिंट- इस एक चीज का इस्तेमाल आप किचन में, ब्यूटी ट्रीटमेंट में, गार्डनिंग में भी कर सकती हैं। यह चीज बहुत ही आसानी से आपके घर के पास वाली दुकान में मिल जाएगी। 

पहेली 2-  एक ऐसी चीज जिसे महसूस किया जा सकता है, सुना जा सकता है, समझा जा सकता है, उसकी तरफ जा सकते हैं, लेकिन उसे कभी देखा, छुआ या सूंघा नहीं जा सकता है।

हिंट- यह ऐसी चीज है जो हमारे आस-पास है और हमारे करीब भी है। हम हर वक्त इससे घिरे रहते हैं। हमें सपने में भी यह सुनाई देती है और हमें नींद में भी इसका अहसास हो जाता है।  

पहेली 3- हम कहीं भी जाएं, कुछ भी करें इसे काटने के बारे में सोचते हैं और जिंदगी के हसीन पलों में इसकी कमी हमेशा महसूस होती है। 

हिंट- यह एक ऐसी चीज है जिसे जितना काटो उतना ज्यादा लगता है और जब ना काटना चाहो, तो कम लगने लगता है। इसे कभी रोका नहीं जा सकता है और हमेशा यह सबक देकर जाता है। 

पहेली 4 - ऐसी कौन सी चीज है जिसे पहना भी जा सकता है और खाया भी जा सकता है?

हिंट- इस चीज को हमेशा महिलाएं ज्यादा इस्तेमाल करती हैं और सोने, हीरे सभी से बनाया जा सकता है। खाने के मामले में भी यह बहुत ही उपयोगी साबित होती है। 

पहेली 5- ऐसी कौन सी चीज है जो गिरती-पड़ती तो है, लेकिन कभी टूटती नहीं है। 

हिंट- इस चीज के कारण कई प्रेमियों को अच्छा लगता है और रोमांचक माहौल हो जाता है। 

पहेली 6- ऐसी कौन सी चीज है जिसे हमें खा सकते हैं, महसूस कर सकते हैं, पर छू भी नहीं सकते और देख भी नहीं सकते।  

हिंट- यह चीज हमारे चारों ओर मौजूद रहती है।  

पहेली 7-  ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती ही है, कभी घटती नहीं? 

हिंट- यह हर इंसान के जीवन का हिस्सा है।  

पहेली 8- ऐसी कौन सी चीज है जो सूरज की धूप में सूखती नहीं है 

हिंट- यह हर जीव के पास है और इसे कभी धूप में सुखाया ही नहीं जा सकता। 

solve these puzzles brain

इसे जरूर पढ़ें- खोजिए इन पहेलियों के जवाब और परखिए अपनी इंटेलिजेंस 

पहेलियों के जवाब 

पहेली 1- अंडा एक ऐसी चीज है जिसे हम चाहे जिस भी तरह से इस्तेमाल करना चाहें उसे तोड़ना जरूरी है। भले ही हम उसे उबाल रहे हों, लेकिन बिना तोड़े इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। 

पहेली 2- आवाज एक ऐसी चीज है जिसे हम महसूस कर सकते हैं, सुन सकते हैं और यह हर वक्त हमारे आस-पास भी है, लेकिन उसे ना तो देख सकते हैं, ना छू सकते हैं और ना ही सूंघ सकते हैं। 

पहेली 3- समय एक ऐसी चीज है जिसे अगर काटना चाहो, तो ज्यादा लगता है, लेकिन अगर खुशी से बिताना चाहो, तो हमेशा कम ही लगता है। 

पहेली 4- लौंग एक ऐसी चीज है जिसे गहने की तरह पहना भी जाता है और खाने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

पहेली 5- बारिश एक जैसी चीज है जो गिरती और पड़ती दोनों है, लेकिन कभी टूटती नहीं है। 

पहेली 6- हवा एक ऐसी चीज है जिसे हमे खा भी सकते हैं, महसूस भी कर सकते हैं, लेकिन कभी देख और छू नहीं सकते। 

पहेली 7- उम्र एक ऐसी चीज है जो हमेशा बढ़ती ही है कभी घटती नहीं। 

पहेली 8- पसीना एक ऐसी चीज है जिसे धूप में सुखाया ही नहीं जा सकता है।  

इन पहेली को सुलझाने में आपको खूब दिमाग लगाया। अब आप अपने घरवालों और दोस्तों से ये पहेलियां पूछ सकती हैं और उन्हें भेज भी सकती हैं। तो देर किस बात की, पूछिए इन पहेलियों के जवाब और देखिए कि कौन है कितना होशियार। इस फन एक्टिविटी में आपको खूब मजा आएगा।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।     

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।