herzindagi
solve these puzzles brain teasers article

खोजिए इन पहेलियों के जवाब और परखिए अपनी इंटेलिजेंस

अगर आप अच्छा टाइमपास करना चाहती हैं और अपनी इंटेलिजेंस को भी परखना चाहती हैं तो जरा इन पहेलियों को बूझकर दिखाइए। दिमाग के घोड़े दौड़ाइए और फटाफट जवाब तलाशिए। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2019-02-20, 21:52 IST

बच्चे और बड़े अक्सर तरह-तरह की पहेलियां पूछा करते हैं। कुछ का हल आसानी से मिल जाता है तो कुछ मुश्किल होती हैं। मसलन इस पहेली को बूझिए - 'सीधी सड़क, बीच में कड़क, चार कोका कोला, एक थंप्स अप' इसका जवाब हम आपको आखिर में देंगे, लेकिन पहेलियों में हर किसी का इंट्रस्ट होता है। पहेलियां सुनने के साथ दिमाग तुंरत एक्टिव हो जाता है।

solve these puzzles brain teasers inside

सबसे पहले जवाब देने की होड़ और सवाल पूछे जाने के साथ दिमाग के घोड़े दौड़ाना शुरू। इसी के चलते पहलियां बुझाना हर किसी का प्रिय शगल होता है। मनोरंजन के साथ यह एक हेल्दी एंटरटेनमेंट भी है। तो क्यों ना इसी बात पर आपसे कुछ मजेदार पहेलियां पूछी जाएं और देखा जाए कि आप कितनी जल्दी इन्हें सॉल्व कर लेती हैं-

पहेली: मैं हरी, मेरे बच्चे काले, लोग मुझे छोड़ मेरे बच्चों को खाते। बताओ मैं हू्ं कौन?

जवाब: घबराइए नहीं, इसमें बच्चों के साथ कोई नाइंसाफी नहीं हो रही, ये तो बस सवाल को दिलचस्प बनाने के लिए कहा गया। आपको क्लू चाहिए? ये वो चीज है, जिसका आप अपने किचन में लगभग रोजाना इस्तेमाल करती हैं और डैजर्ट्स इसके बिना अधूरे रह जाते हैं। अब भी समझ नहीं आया? यह है हरी इलाएगी। कैसे, आसान है, हरी इलाएगी ऊपर से हरी होती है और अंदर होते हैं काले बीज।

solve these puzzles brain teasers inside

पहेली: मैं वो हूं जो आपके सोते ही नीचे गिर जाती हूं और आपके उठते ही ऊपर उठ जाती है। बताओ मैं हूं कौन?

जवाब: भला ऐसी कौन सी चीज हो सकती है जो आपके सोते ही गिर जाए। सोने के तुंरत बाद अगर सपना आता है तो अक्सर लोग उसमें गिरता हुआ फील करते हैं, लेकिन जरूरी नहीं है कि हर कोई सपने में गिर ही जाए। इसीलिए यह पहेली का हल नहीं है। अब थोड़ी और मशक्कत करिए। सोच-सोचकर थक गईं, बहुत ट्राई किया, लेकिन जवाब अब भी ना मिला? यानी जवाब देखने की ज़रुरत पड़ ही गई। तो कोई बात नहीं, हम आपको बताए देते हैं। ये चीज है आपकी आखों के पास, यानी आपकी पलकें। 

 

 

 

View this post on Instagram

Comment your answer👇 . . . . #Cymatic #Maths #mathsquiz #interestingquiz #socialmedia #VirtualClasses #liveclasses #eclassroom #godigital #digitalindia #revolutionizingeducation #transformingeducation #padhegaindiatabhitobadhegaindia

A post shared by CYMATIC (@cymaticindia) onJul 30, 2018 at 8:54am PDT

पहेली: तीन अक्षर का मेरा नाम, पहला कटे तो राम राम, दूजा कटे तो फल का नाम, तीजा कटे तो काटने का काम। बताओ क्या है मेरा नाम?

जवाब: क्या हुआ? तीनों चीजों से मेल खाता कोई शब्द नहीं सूझ रहा? बिल्कुल समझ नहीं आ रहा? गुस्सा आ रहा है और हंसी भी? तो चलिए हम ही बता देते हैं इसका जवाब और वो है -आराम।

अब जाने से पहले अपनी पहली पहेली के बारे में भी बात कर लेते हैं। तो क्या आपको पहले पूछी गई पहेली यानी 'सीधी सड़क, बीच में कड़क, चार कोका कोला, एक थंप्स अप' का जवाब मिला? नहीं, अरे मैडम अपने बॉडी पार्ट्स में ही इसका हल छुपा है। अभी भी समझ नहीं आया? ये आपके हाथ! कैसे, हाथ को आपने सीधा किया तो बन गई सीधी सड़क, हाथ को फोल्ड किया तो बीच में कड़क, अंगूठे को छोड़ दें तो चार उंगलियां बन गई चार कोका कोला और एक अंगूठा यानी थंप्स अप। वैसे यह पहेली बूझने में बड़ों के साथ बच्चों को खूब मजा आता है। 

इन पहेली को सुलझाने में आपको खूब दिमाग लगाया। अब आप अपने घरवालों और दोस्तों से ये पहेलियां पूछ सकती हैं और उन्हें भेज भी सकती हैं। तो देर किस बात की, पूछिए इन पहेलियों के जवाब और देखिए कि कौन है कितना होशियार। इस फन एक्टिविटी में आपको खूब मजा आएगा।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।