ITI Career Scope: आईटीआई में हर साल ढेर सारे बच्चे एडमिशन लेते हैं। एडमिशन लेने से पहले या पढ़ाई के दौरान बहुत बार स्टूडेंट्स के मन में रोजगार से जुड़े प्रश्न आते हैं। आईटीआई से कोर्स करने के बाद आप अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं।
कोर्स के मुताबिक मिलती हैं जॉब्स
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग कोर्स कराता है। इंजीनियरिंग में आर्किटेक्चर असिस्टेंट, इलेक्ट्रिशियन और रेडियोलॉजी टेक्नीशियन जैसे कोर्स शामिल है। वहीं गैर-इंजीनियरिंग कोर्स में फूड प्रोडक्शन, नीडल वर्कर और डाटा एंट्री जैसे कोर्स कराए जाते हैं। इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग दो अलग-अलग क्षेत्र हैं इसलिए आपको जॉब्स कोर्स के मुताबिक ही मिलेगी।
इसे भी पढ़ेंः12 वीं पास महिलाओं को भी मिल सकती है सरकारी नौकरी
ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट
ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट की मदद से आप आसानी से नौकरी पा सकते हैं। नेशनल काउंसिल ऑफ ट्रेनिंग द्वारा हर साल इस टेस्ट को 2 बार आयोजित किया जाता है। हर ट्रेड के लिए अलग एग्जाम लिया जाता है और एग्जाम के टॉप करने वाले उम्मीदवार को 50 हजार रुपए का इनाम भी दिया जाता है।
प्राइवेट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी
प्राइवेट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों की तरफ से भी समय-समय पर पोस्ट निकाली जाती हैं। इसमें आप अपनी स्किल के हिसाब से किसी भी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आईटीआई से पढ़ाई करने के बाद आप मैकेनिकल कंपनी के लिए भी आवेदन दे सकते हैं। (जॉब के लिए नए शहर हुई हैं शिफ्ट तो अपनाएं ये ट्रिक्स)
इसे भी पढ़ेंःसाइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स चुन सकते हैं ये करियर ऑप्शन भी
विदेश जाने के लिए करें आवेदन
विदेशों में निकलने वाली अलग-अलग लेवल की जॉब्स के लिए भी आप आईटीआई के बाद अप्लाई कर सकते हैं। आईटीआई करने के बाद बहुत से उम्मीदवार विदेश की किसी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी या फैक्ट्री में जॉब शुरू कर देते हैं।
मिल सकती हैं सरकारी जॉब्स
- रेलवे की तरफ से हर साल ऐसी कई सरकारी नौकरी निकाली जाती है, जिसमें आईटीआई के सर्टिफिकेट की मांग की जाती है। इसके अलावा सीआरपीएफ, इंडियन नेवी, पीडब्ल्यूडी और बीएसएनएल द्वारा भी आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों के लिए नौकरी निकाली जाती है।
- सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट संस्थानों द्वारा भी जूनियर लेवल की कई नौकरी निकाली जाती हैं। जैसे रेडियोलॉजी टेक्नीशियन कोर्स करने वाले किसी लेब में असिस्टेंट लेवल की जॉब के लिए आवेदन दे सकते हैं।
- गैर-इंजीनियरिंग कोर्स के बाद सुपर मार्केट, होटल, ऑफिस और सिलाई-कढ़ाई जैसे कई काम किए जा सकते हैं।
अगर आप अपने करियर से जुड़ा कोई और सवाल करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों