जॉब के लिए नए शहर हुई हैं शिफ्ट तो इन ट्रिक्स से जल्दी हो जाएंगी कंफर्टेबल

आजकल ज्यादातर महिलाएं जॉब करती हैं लेकिन अगर आप जॉब के सिलसिले में नई जगह शिफ्ट होने जा रही हैं तो ये टिप्स जरूर फॉलो करें।

how to adjust in  new city

अगर आपकी जॉब नए शहर में लग गई है और उस वजह से आपको नए शहर में शिफ्ट होना पड़ेगा तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि आप कैसे वहां एडजस्ट होंगी लेकिन अब आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप उस नए शहर में जल्द ही कंफर्टेबल हो जाएंगी।

1)नए प्रोफेशनल कॉन्टैक्ट बनाएं

AFTER SWITICNG JOBS TIPS TO ADJUST IN NEW CITY

नए शहर में अगर आप जॉब करने के लिए जा रही हैं तो आपको ऐसे लोगों से कॉन्टैक्ट बनाना शुरू करना चाहिए जो आपको आपके प्रोफेशन में तरक्की करने में मदद कर सकते हों। आपको सबसे पहले अपने ऑफिस में सभी से कॉन्टैक्ट बनाने की कोशिश करनी चाहिए।

इसके साथ ही आप जहां भी रहना शुरू कर रही हैं वहां पर रहने वाले आस-पास के लोगों से भी बातचीत करें इससे आपको उस जगह के बारे में कई तरह की जानकारी भी मिलती है। आप अलग-अलग प्रोफेशन के लोगों से भी संपर्क बना सकती हैं। इससे आपके भविष्य में नए करियर अपॉर्चुनिटी भी मिलेगी।

इसे जरूर पढ़ें- 12 वीं पास महिलाओं को भी मिल सकती है सरकारी नौकरी

2) शिफ्ट होने से पहले यह जरूर जान लें

how to adjust in NEW CITY AFTER SWITCHING JOB

सबसे पहली बात तो जब आप किसी नई जगह पर शिफ्ट होने जा रही हैं तो आपको मेंटली प्रिपेयर रहना चाहिए कि आपको नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। आपको उस नए शहर में शिफ्ट होने से पहले एक अच्छी रिसर्च कर लेनी चाहिए।

उस शहर में कौन सी चीजें फेमस हैं, कहां- कहां पर आप एक्सप्लोर कर सकती हैं, वहां क्या नया सीख सकती हैं आदि बातें आपको पहले से पता करनी चाहिए ताकि जब भी आपको उस जगह पर कहीं घूमने का मन हो तो आप अकेले भी जाकर कुछ जगहों को एक्सप्लोर कर सकें। इस टिप को फॉलो करने से आप नई जगह पर शिफ्ट होने पर बोरियत और अकेलेपन से बच जाएंगी।

इसे जरूर पढ़ें- महिलाओं के लिए घर से काम करने के ये तरीके हैं सबसे आसान

3)ऐसे करें सही घर या फ्लैट की तलाश

घर की खोज कहाँ से शुरू करें यह सवाल सबसे पहले आपके मन में आता होगा। इसका उपाय यह है कि आप कोशिश करें कि अपने ऑफिस के आसपास के इलाके में ही आपको घर या अगर आप फ्लैट में रहना चाहती हैं तो वहां पर मिल जाए। इससे आपके आने-जाने का समय और पैसा दोनों बचेगा।

अगर आपका बजट सीमित है तो भी कोई बात नहीं, दूसरे बेहतरीन विकल्प चुनें और यह सुनिश्चित करें कि यह ऐसा इलाका हो, जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट से अच्छी तरह से जुड़ा हो और उसके आसपास सभी जरूरी सुविधाएं हों। नए शहर में अकेलेपन से बचना है तो शेयरिंग वाला फ्लैट भी लें सकती हैं।

इससे आपकी थोड़ीपर्सनल स्पेस खत्म हो सकती है मगर आप खुद को ज्यादा अकेला नहीं महसूस करेंगी। इससे आपकी कार्यक्षमता पर भी असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा आपको अपने रूट से बस या मेट्रो आदि की टाइमिंग भी याद रखनी चाहिए।

4)कैसे समय बिताना चाहती हैं आप?

अगर आपको लोगों के साथ मिल-जुल कर रहना पसंद है तो आप आप अपने फ्रेंड्स के साथ या रूममेट्स के साथ रह सकती हैं इससे आप महीने भर का खर्च बांट सकती हैं।

इसके अलावा अगर आपको अकेले समय बिताना पसंद है तो आप खुद के साथ जरूर समय बिताना चाहिए इससे आपके मन को राहत मिलेगा। साथ ही आप अपनी हॉबी को भी टाइम दे पाएंगी।

इन टिप्स को फॉलो करके आप धीरे- धीरे कुछ समय बाद नए शहर में कंफर्टेबल हो जाएंगी और आपको वहां रहना भी अच्छा लगने लगेगा।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP