हर साल ढेर सारे उम्मीदवार नेवी में जानें के लिए तैयारी करते हैं। ऐसे सभी उम्मीदवारों के लिए नेवी में भर्ती होने का एक सुनहरा मौका है। भारतीय नौसेना ने हाल ही में ट्रेड्समैन मेट के लिए ग्रुप सी (Indian Navy Recruitment 2022) पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती अंडमान एवं निकोबार कमांड ग्रुप के लिए है। भर्ती के लिए निकाली गई नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 112 रिक्त पदों के लिए भर्ती की जाएगी। आइए जानते हैं अप्लाई करने की प्रक्रिया और अंतिम तिथि के बारे में।
नेवी में अंडमान एवं निकोबार कमांड के लिए कुल 122 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसमें से सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 43 पद, ओबीसी के लिए 32, सटी के लिए 8 , एससी के लिए 18 और ईडब्ल्यूएस के लिए 11 पद हैं।
10वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 10वीं के साथ-साथ आवेदक के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई का सर्टिफिकेट भी जरूर होना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंःक्या महिला स्वरोजगार योजना के तहत सच में दिए जा रहे हैं 1 लाख रुपए? जानने के लिए पढ़ें
इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। टेस्ट पास करने वाले बच्चों को डॉक्युमेंट सबमिशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद ही उम्मीदवार नेवी ज्वाइन कर पाएंगे।
पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष है।
इसे भी पढ़ेंः10वीं पास बिना परीक्षा के पाएं रेलवे में नौकरी, जानें कैसे
इस परीक्षा के लिए किसी तरह का इंटरव्यू नहीं देना पड़ेगा। पदों की भर्ती के लिए सिर्फ लिखित परीक्षा ही होगी। (यूपीएससी क्लियर करने के 5 टिप्स)
नेवी में ट्रेड्समैन मेट पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 6 सितंबर 2022 है।
अगर आप भी नेवी में जाना चाहते हैं तो इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर मिलने वाली सैलरी 18 से 50 हजार तक है। ऐसी ही किसी और सराकरी परीक्षा के बारे में जानने के लिए फेसबुक के कमेंट सेक्शन में प्रश्न करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
PHoto Credit: Jagran Josh
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।