Indian Navy Recruitment 2022: 10वीं पास नेवी में जाने के लिए ऐसे करें अप्लाई

Indian Navy Recruitment 2022: 10वीं पास कर चुके उम्मीदवारों के पास नैवी में जानें का सुनहरा मौका है। 

 
indian navy tradesman mate recruitment apply

हर साल ढेर सारे उम्मीदवार नेवी में जानें के लिए तैयारी करते हैं। ऐसे सभी उम्मीदवारों के लिए नेवी में भर्ती होने का एक सुनहरा मौका है। भारतीय नौसेना ने हाल ही में ट्रेड्समैन मेट के लिए ग्रुप सी (Indian Navy Recruitment 2022) पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती अंडमान एवं निकोबार कमांड ग्रुप के लिए है। भर्ती के लिए निकाली गई नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 112 रिक्त पदों के लिए भर्ती की जाएगी। आइए जानते हैं अप्लाई करने की प्रक्रिया और अंतिम तिथि के बारे में।

कुल 122 पदों पर की जाएगी भर्ती

नेवी में अंडमान एवं निकोबार कमांड के लिए कुल 122 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसमें से सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 43 पद, ओबीसी के लिए 32, सटी के लिए 8 , एससी के लिए 18 और ईडब्ल्यूएस के लिए 11 पद हैं।

कौन कर सकता है आवेदन

10वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 10वीं के साथ-साथ आवेदक के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई का सर्टिफिकेट भी जरूर होना चाहिए।

कैसे होगा चयन

इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। टेस्ट पास करने वाले बच्चों को डॉक्युमेंट सबमिशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद ही उम्मीदवार नेवी ज्वाइन कर पाएंगे।

आयु सीमा

पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष है।

इसे भी पढ़ेंः10वीं पास बिना परीक्षा के पाएं रेलवे में नौकरी, जानें कैसे

क्या इंटरव्यू भी होगा

इस परीक्षा के लिए किसी तरह का इंटरव्यू नहीं देना पड़ेगा। पदों की भर्ती के लिए सिर्फ लिखित परीक्षा ही होगी। (यूपीएससी क्लियर करने के 5 टिप्स)

आवेदन की अंतिम तारीख

नेवी में ट्रेड्समैन मेट पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 6 सितंबर 2022 है।

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट erecruitment.andaman.gov.in पर जाएं।
  • आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ट्रेड्समैन मेट पद के लिए भर्ती पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • फॉर्म पूरा हो जाने के बाद प्रिंट आउट लें।

अगर आप भी नेवी में जाना चाहते हैं तो इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर मिलने वाली सैलरी 18 से 50 हजार तक है। ऐसी ही किसी और सराकरी परीक्षा के बारे में जानने के लिए फेसबुक के कमेंट सेक्शन में प्रश्न करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

PHoto Credit: Jagran Josh

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP