बहुत से बच्चे काफी कोशिश करने के बाद भी अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते हैं। लेकिन हर साल ऐसी बहुत सी नौकरी निकलती हैं जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं। हाल ही में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए ढेर सारी वेकेंसी निकाली है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों पर बंपर नौकरियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 1654 पदों पर भर्ती होगी जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं रेलवे में निकली वैकेंसी के बारे में विस्तार से।
10वीं पास उम्मीदवार के लिए नौकरी
रेलवे ने हाल ही में कुल 1654 पदों पर नौकरी निकाली है। इन नौकरियों के लिए केवल 10वीं पास उम्मीदवार पार कर सकते हैं। इसके साथ-साथ उनके पास ट्रेड में एनसीवीटी या एससीवीटी और गवर्नमेंट ऑफ इंडिया से ITI डिप्लोमा जरूर होना चाहिए।
कितनी है आयु सीमा
इन पदों के लिए 15 से 24 साल के बीच का कोई भी उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है। ऐसे में अगर आपकी उम्र भी 15 से 24 साल के बीच में है तो आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। (राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में कैसे कराएं अपने बच्चे का एडमिशन)
कितना लगेगा शुल्क
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 100 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क शून्य है।
नहीं देनी होगी परीक्षा
इस परीक्षा के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन देना होगा। इसके बाद आपके 10वीं और ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इस लिस्ट के हिसाब से ही उम्मीदवारों का चयन होगा। आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। (क्या आप भी AIIMS में मुफ्त रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, तो पढ़ें यह आर्टिकल)
कुल वैकेंसी
- प्रयागराज- 703
- आगरा- 296
- झांसी- 660
- कुल पद - 1654
सरकारी नौकरी पाने के लिए हर साल ढेर सारे उम्मीदवार दिन रात की परवाह किए बिना तैयारी करते हैं। ऐसे में रेलवे में निकली कुल 1654 भर्ती इन उम्मीदवारों के लिए एक उम्मीद की तरह है। वहीं आजकल सरकारी नौकरी के लिए बहुत ज्यादा कॉम्पिटिशन हो गया है। ऐसे में बिना परीक्षा दिए नौकरी पाना अपने आप में एक शानदार बात है। अगर आप भी 10वीं और ITI पास कर चुके हैं तो इस नौकरी के लिए अप्लाई करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Jagran Josh
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों