सालों से मिलिट्री स्कूल्स अपने अनुशासन और बेहतर एजुकेशन के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में वो छात्र- छात्राएं जो सेना में अफसर बनना चाहते हैं, उनके लिए मिलिट्री स्कूल सबसे बेहतर होते हैं। हालांकि जानकारी के अभाव के चलते, आम लोगों को इन स्कूलों में एडमिशन लेने के प्रोसेस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे और कितनी फीस में आप भारत के राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों में अपने बच्चे का दाखिला करा सकते हैं।
भारत में कुल 5 मिलिट्री स्कूल हैं। इन स्कूलों की शुरुआत आजादी के पहले किंग जॉर्ज रॉयल इंडियन मिलिट्री स्कूलों के से शुरू की गई थी। लेकिन साल 1966 में इन स्कूलों का नाम बदलकर ‘मिलिट्री स्कूल’ कर दिया गया। इन स्कूलों में सेना अधिकारियों और सिविलियन्स के बच्च पढ़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-लड़कियों की बेहतर शिक्षा के लिए दिल्ली शहर के ये सरकारी स्कूल होंगे बेस्ट
मिलिट्री स्कूलों में एडमिशन लेना इतना भी आसान नहीं है। बता दें कि इन स्कूलों में 70 % बच्चे ऐसे चयनित किए जाते हैं, जिनके माता-पिता पहले ही सेना से जुड़े हुए हों। ऐसे में केवल 30 % बच्चों के पास ही यह अवसर होता है कि वो मिलिट्री स्कूल की परीक्षा क्वालीफाई कर इन स्कूलों में एडमिशन लें।
इन स्कूलों में बच्चों को सेना के लिए तैयार किया जाता है, ताकि बच्चों को सेना में जाने के लिए प्रेरित किया जाए।
मिलिट्री स्कूलों में एडमिशन लेने के लिए हर साल प्रवेश परीक्षा ली जाती है, जिसके जरिए छात्रों का चयन किया जाता है। इन स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन के लिए परीक्षाएं होती हैं।
मिलिट्री स्कूल में दाखिला लेने के लिए age limit तय की गई है। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र 10 से 12 साल होनी चाहिए, वहीं कक्षा 9 में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- जानें भारत के टॉप 10 महिला कॉलेज के बारे में
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की फीस सैनिक स्कूलकी तुलना में कम होती है, लेकिन सिविलयन के लिए यहां की फीस ज्यादा है।
तो ये थी राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में एडमिशन से जुड़ी सभी जानकारियां, आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- jaran and wikipedia
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।