एक प्रसिद्ध कहावत है कि ‘ एक शिक्षित महिला केवल अपने परिवार को नहीं बल्कि पूरे समाज को शिक्षित बनाती है’। यही वजह है कि अब शिक्षा को लेकर बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं किया जाता है। दिल्ली शहर के सरकारी स्कूलों का स्तर हमेशा से ही बेहतर रहे हैं। ऐसे में अगर आप अपनी बेटी के लिए एक बेहतर स्कूल तलाश रही हैं, तो यह लेख आपके लिए काफी हेल्पफुल होगा। आइए जानते हैं भारत के इन टॉप सरकारी स्कूलों के बारे में-
अगर आप आसपास रहने वाले हैं, तो आप बेटी को रायसेन बंगाली स्कूल अपनी बेटी को में पढ़ा सकती हैं। यह स्कूल CBSE बोर्ड से एफिलिएटेड है, जहां पर आपकी बेटी की शिक्षा के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। बेहतर सुविधाओं के कारण इस स्कूल की फीस बेहद कम है।
मेरी ऑफिस कलीग हेमा इसी विद्यालय से पढ़ी हुई हैं। वह बताती हैं कि यहां पर एडमीशन से लेकर ड्रेस तक किसी भी चीज के लिए कोई भी फीस नहीं लगती हैं। साथ ही इस स्कूल में एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ पढ़ाई कराई जाती है। ऐसे में आर्थिक रूप से तंग परिवारों के लिए यह सरकारी स्कूल एक अच्छा ऑप्शन है।
इसे भी पढ़ें-जानें भारत के बेस्ट सरकारी बोर्डिंग स्कूलों के बारे में
दिल्ली शहर में कई सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं, जो राजकीय स्तर पर लड़कियों की बेहतर शिक्षा के लिए तैयार किए गए हैं। मेरी ऑफिस कलीग शादमा मुस्कान इस स्कूल के ब्रह्मपुरी ब्रांच से पढ़ी हुई हैं। ऐसे में वो बताती हैं कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों का स्तर काफी अच्छा है, यही वजह है कि मध्यम वर्गीय और गरीब परिवार की लड़कियों के लिए दिल्ली शिक्षा के मौके बढ़ गए हैं।
दिल्ली शहर के लगभग हर इलाके में सवोर्दय विद्यालयों की ब्रांच मौजूद है। इन स्कूलों की व्यवस्था किसी प्राइवेट स्कूल से कम नहीं है। ऐसे में आपकी बेटे कि लिए दिल्ली कन्या सर्वोदय विद्यालय से पढ़ा सकती हैं। यहां की फीस 45,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये के आसपास है।
इसे भी पढ़ें-जानें भारत के बेस्ट सरकारी बोर्डिंग स्कूलों के बारे में
वाल्मीकि बस्ती का यह स्कूल एनडीएमसी के द्वारा चलाया है। यहां पर पढ़ाई के लिए कोई भी फीस नहीं लगती हैं। ऐसे में आप इस स्कूल में अपनी बेटी को पढ़ा सकती हैं।
यह स्कूल अपने समय के बेहतरीन स्कूलों में से एक है। टॉप स्कूल होने के कारण यहां पर आपकी बेटी को बेहरतीन सुविधाएं मिलेंगी। इस विद्यालय की फीस डीटेल हमें नहीं मिली है।
तो ये थे दिल्ली शहर के टॉप सरकारी कन्या स्कूल। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो हमें इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।