DU Academic Calendar हुआ जारी, जानें कब से शुरू होंगी पोस्ट ग्रेजुएशन की क्लासेस

दिल्ली विश्वविद्यालय ने पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स, बीटेक, एलएलबी, बीए एलएलबी (ऑनर्स) और बीबीए एलएलबी में पांच साल के इंटिग्रेटेड कोर्स के लिए एकेडिमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। 

delhi university academic calendar   for PG BTech and LLB programs

हर साल लाखों स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी में जाकर एडमिशन लेते हैं। बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएशन की क्लासेस के लिए एकेडमी कैलेंडर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी डीयू की ऑफिशियल साइट du.ac.in पर जाकर एकेडमिक कैलेंडर को देखने के साथ डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको एकेडमिक कैलेंडर और डेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

अगस्त में शुरू होंगी पोस्ट ग्रेजुएशन की क्लासेस

delhi university academic calendar   for PG

इस कैलेंडर में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स, बीटेक, एलएलबी, बीए एलएलबी (ऑनर्स) और बीबीए एलएलबी (ऑनर्स) में पांच साल के इंटिग्रेटेड कोर्स के पहले और दूसरे सेमेस्टर के एग्जाम और क्लासेस शुरू होने की तारीख दी गई है। शेड्यूल के अनुसार सेमेस्टर फर्स्ट और थर्ड की क्लास 1 अगस्त से शुरू होंगी। वहीं 10 दिसंबर, 2024 को थ्योरी परीक्षा के साथ खत्म होंगी।

इस तारीख से होंगी डीयू में छुट्टियां

सर्दियों की छुट्टियां 29 दिंसबर से 01 जनवरी तक होंगी। वहीं सेमेस्टर सेकंड और फोर्थ के सेशन 2 जनवरी, 2025 से शुरू और थ्योरी एग्जाम 13 मई, 2025 से होंगी। डीयू ने एक ऑफिशियल अनाउंसमेंट में कहा है कि "एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए उपयुक्त एकेडमिक कैलेंडर को बेहतर बनाने के लिए, साल 2023-24 एकेडमिक सेशन के लिए पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए मौजूदा कैलेंडर में गर्मियों की छुट्टियों को 22 जुलाई 2024 से बढ़ाकर 31 जुलाई, 2024 कर दिया गया है।"

ऐसे डाउनलोड करें डीयू का एकेडमिक कैलेंडर

How to download delhi university academic calendar

  • साल 2024-25 का एकेडमिक कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले डीयू की ऑफिशियल साइड du.ac.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर, "शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए एकेडमिक कैलेंडर के संबंध में अधिसूचना" वाले ऑप्शन वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज खुलकर आएगा यहां पर दिख रहे लिंक को क्लिक करें।
  • यहां आपको सत्र 2024-25 के लिए शैक्षणिक कार्यक्रम की लिस्ट दिखाई देगी।
  • भविष्य में जरूरत पड़ने के लिए इसका एक प्रिंटआउट डाउनलोड करें।

इसे भी पढ़ें- TS EAMCET Counselling 2024 आज से शुरू, जानें कौन कर सकता है काउसलिंग और क्या है जरूरी डॉक्यूमेंट्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP