herzindagi
What is the pattern of the NEET PG  exam

NEET PG एग्जाम की तारीख का ऐलान, जानें कंफर्म डेट से लेकर पेपर मोड से जुड़ी डिटेल

NEET PG 2024 परीक्षा 23 जून को होने वाली थी। लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से इस एग्जाम को 22 जून की रात स्थगित कर दिया गया था। वहीं अब यह परीक्षा 11 अगस्त, 2024 को आयोजित कराई जाएगी।
Editorial
Updated:- 2024-07-09, 18:53 IST

पिछले महीने 23 तारीख को आयोजित होने वाली नीट पीजी की परीक्षा को, नीट यूजी एग्जाम में हुई धांधली को देखते हुए 22 जून की रात स्थगित कर दिया गया था। वहीं अब नीट पीजी तारीख को लेकर ऑफिशियल अनाउसमेंट कर दी गई है। यह एग्जाम अगस्त महीने की 11 तारीख को यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी। अगर आप इस एग्जाम में शामिल होने वाले हैं, तो बता दें कि इस बार के एग्जाम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। चलिए जानते हैं एग्जाम डेट से लेकर पेपर मोड से संबंधित सभी जानकारियों के बारे में।

होम मिनिस्ट्री की निगरानी में होगा एग्जाम

NEET PG  exam update

नीट यूजी एग्जाम में हुई धांधली की वजह से एनटीए द्वारा आयोजित कराई जाने वाली नीट यूजी की परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद से इन परीक्षाओं को कनेक्ट करने वाली एनटीए के खिलाफ कई सवाल खड़े होने लगे। ऐसे में दोबारा से उम्मीदवारों को इस प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए मेडिकल नीट पीजी का एग्जाम गृह मंत्रालय की निगरानी में आयोजित कराया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय एग्जाम से महज दो घंटे पहले प्रश्न पत्र तैयार करेगा। यह व्यवस्था पेपर लीक की समस्या को देखते हुए किए जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- UGC NET JRF New Exam Date 2024: जानिए कब और कैसे होगा यूजीसी नेट का एग्जाम

कंप्यूटर बेस्ड आयोजित कराया जाएगा एग्जाम

एनटीए द्वारा आयोजित होने वाले एग्जाम पेपर मोड में आयोजित कराए जाते थे। लेकिन नीट यूजी के दौरान होने वाली दिक्कतों को देखते हुए अब इन परीक्षाओं को कंप्यूटर बेस्ड कराने का  इंतजाम किया जा सकता है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस अगले कुछ दिनों के भीतर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर देगा। वहीं नीट पीजी का एग्जाम 11 अगस्त को कराया जाना तय किया गया है।

दो लाख से ज्यादा बच्चों ने कराया रजिस्ट्रेशन

NEET PG   New Update in Hindi

नीट पीजी 2024 के लिए लगभग 2.28 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बोर्ड के अनुसार हाल ही में प्रतियोगी परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ी को देखते हुए NEET PG 2024 एग्जाम को रद्द किया गया।

इसे भी पढ़ें- इन डिप्लोमा कोर्स की मदद से मिल सकती है आपको विदेश में मोटी सैलरी वाली जॉब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।