NEET PG 2024: नीट पीजी एग्जाम डेट में किया गया बदलाव, नोट करें ये जरूरी तारीख

नीट पीजी एग्जाम डेट को लेकर बदलाव किए गए है। आपको बता दें कि पहले मेडिकल एग्जाम जुलाई में आयोजित होनी थी। लेकिन अब एनएमसी ने इस एग्जाम को जून में करवाने का फैसला लिया है।

 
NEET PG  Preponed Exam Date

NEET PG Exam Date: डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहले मेडिकल एग्जाम क्लियर करना पड़ता है। इस परीक्षा के लिए हमें भारतीय मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना पड़ता है। मेडिकल कॉलेज दाखिला के लिए नीट परीक्षा पास करना जरूरी होता है। नीट परीक्षा यूजी व पीजी, दोनों स्तरों पर होती है। नीट पीजी एग्जाम डेट 07 जुलाई को होने वाली थी। लेकिन किसी कारणवश इस एग्जाम डेट को बदल दिया गया है। अब नीट पीजी की परीक्षा 23 जून को आयोजित कराई जाएगी। हालांकि, इसके पीछे की वजह क्लियर नहीं थी।

मौजूदा समय देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं जिसकी वजह से कई एग्जाम की डेट्स में बदलाव किया गया है, जिसकी वजह से स्टूडेंट्स में एग्जाम डेट को लेकर कंफ्यूजन देखने को मिला रहा था। ऐसा ही कुछ हाल मेडिकल एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के साथ देखने को मिला था। हालांकि अब आरटीआई में नीट पीजी परीक्षा डेट क्लियर कर दी गई है।

इन वजह से बदली गई नीट पीजी एग्जाम डेट

NEET PG  Preponed

एनएमसी ने नीट पीजी एग्जाम डेट के पीछे की वजह बता दी है। आरटीआई ने एग्जाम की तिथि को बदलने के पीछे की वजह के बारे में कहा कि 07 जुलाई को रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस कारण से नीट पीजी वाले स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें-नीट एग्जाम नहीं कर पाई हैं क्लियर तो इन मेडिकल कोर्स में बनाएं अपना करियर

NEET PG 2024 नोट करें नीट पीजी 2024 शेड्यूल (NEET PG Exam Schedule)

Medical Entrance Exam

नीट पीजी एग्जाम 2024 देने से पहले टेंटेटिव शेड्यूल जरूर नोट कर लें। इससे आप मेडिकल प्रवेश एग्जाम की तैयारी बेहतर तरीके से कर पाएंगे। नोट करें साल 2024 में मेडिकल के पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल

नीट पीजी 2024 परीक्षा डेट (NEET PG 2024 Exam Date) – 23 जून, 2024

नीट पीजी 2024 रिजल्ट डेट (NEET PG 2024 Exam Result) – 15 जुलाई, 2024 तक संभावित

नीट पीजी 2024 सीट मैट्रिक्स (NEET PG 2024 Seat Matrix) – 31 जुलाई, 2024

नीट पीजी 2024 काउंसलिंग (NEET PG 2024 Counselling) – 5 अगस्त से 15 अक्टूबर, 2024

नीट पीजी 2024 न्यू सेशन स्टार्ट – 16 सितंबर, 2024

नीट पीजी 2024 मेडिकल कॉलेज जॉइन करने की लास्ट डेट – 21 अक्टूबर, 2024

इसे भी पढ़ें- Medical Helpline Number: मेडिकल इमरजेंसी पड़ने पर डॉक्टर से कभी भी फ्री में ऐसे पा सकते हैं हेल्थ सर्विस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP