herzindagi
top MBBS study in world

ये हैं भारत के टॉप 5 मेडिकल कॉलेज, जानें यहां कैसे मिलेगा दाखिला

मेडिकल के क्षेत्र में भारत लगातार अपग्रेड होता जा रहा है। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि कौन से भारत के टॉप 5 मेडिकल कॉलेज है।  
Editorial
Updated:- 2023-05-18, 16:37 IST

भारत में कई मेडिकल कॉलेज है लेकिन इन कॉलेज में एडमिशन लेना आसान नहीं है। वहीं ज्यादा कॉलेज होने के कारण इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि कौन से कॉलेज बेस्ट है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप किन कॉलेज में दाखिला ले सकती हैं।

एम्स दिल्ली

अगर बात देश की सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज और मेडिकल रिसर्च पब्लिक यूनिवर्सिटी की करें तो वह एम्स दिल्ली है। इस कॉलेज में एडमिशन लेना आपके लिए एक चैलेंज हो सकता है। स्कोर के अनुसार ही इस कॉलेज में दाखिला होता है। ऐसे में यह आपके लिए बेस्ट विक्लप साबित हो सकता है।

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज

Which is the top  best college for medical

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज बेंगलुरु में है। अगर आप मेडिकल के लिए एक अच्छा कॉलेज की तलाश में हैं तो आप इस कॉलेज में दाखिला ले सकती हैं। इस कॉलेज में दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा देना होता है। जिसके जरिए ही आपका दाखिला यहां होता है।

इसे भी पढ़ें : भारत के इन मेडिकल कॉलेज में है सबसे कम फीस, सरकारी और प्राइवेट दोनों है शामिल

पीजीआईएमईआर

PGIMER कॉलेज चंडीगढ़ में है। इस कॉलेज में एडमिशन लेना इतना आसान नहीं है। वहीं यह टॅाप कॉलेज की लिस्ट में आता है। इसका लक्ष्य यहां चिकित्सा के सभी विषयों में विशेषज्ञ तैयार करना है। इसमें एडमिशन के लिए आपको एग्जाम देना होगा।

JIPMER

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च कॉलेज पुडुचेरी में है। इस संस्थान का वित्तपोषण भारत के केन्द्रीय सरकार द्वारा किया जाता है। यहां एडमिशन के लिए आपको काफी मेहनत करनी होगी।

इसे भी पढ़ें :इन स्किल्स से कॉलेज स्टूडेंट्स बढ़ेंगे करियर में आगे

बीएचयू

बीएचयू कॉलेज वाराणसी में है। इस विश्वविद्यालय की स्थापना महामना पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा सन् 1916 में किया गया था। बीएचयू में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवश्यक आवेदन फीस का भुगतान करके विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके साथ ही आपको एंट्रेंस एग्जाम भी क्लियर करना होगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।