herzindagi
medical courses options list you can join if you were unable to clear neet exam

नीट एग्जाम नहीं कर पाई हैं क्लियर तो इन मेडिकल कोर्सेस में बनाएं अपना करियर

अगर आप नीट एग्जाम नहीं क्लियर कर पाई हैं, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। हम आपको बताएंगे कि आप किन मेडिकल कोर्स में अपना करियर बना सकती हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-06-16, 11:56 IST

नीट एग्जाम क्लियर न होने के कारण कई स्टूडेंट्स निराश हो जाता हैं और उन्हें यह समझ नहीं आता है कि वह भविष्य में किस क्षेत्र से पढ़ाई करें। अगर आप भी नीट एग्जाम नहीं क्लियर कर पाई हैं, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। हम आपको बताएंगे कि आप किन मेडिकल कोर्स में अपना करियर बना सकती हैं। 

नर्सिंग 

medical courses you can join if you were unable to clear neet exam

अगर आपका नीट नहीं क्लियर हुआ है, तो आप बीएससी नर्सिंग कोर्स कर सकती हैं। बीएससी नर्सिंग कोर्स की अवधि 4 साल होती है। कई विश्वविद्यालय इसकी परीक्षा लेकर बीएससी नर्सिंग की डिग्री प्रदान करता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप नर्स की पोजिशन पर हॉस्पिटल में अप्लाई कर सकती हैं। नर्सिंग में कई स्तर पर कोर्स उपलब्ध हैं। ऑक्जिलरी नर्स मिडवाइफरी एएनएम कोर्स में 12वीं के बाद प्रवेश लिया जा सकता है। जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी जीएनएम के लिए भी न्यूनतम योग्यता 12वीं पास रखी गई है। 

बीएससी इन फूड टेक्नोलॉजी

बीएससी इन फूड टेक्नोलॉजी कोर्स 3 से 4 साल तक का होता है और इस कोर्स को करते ही आप फूड टेक्नोलॉजिस्ट या फिर ह्यूमन न्यूट्रिशनिस्ट के पद के लिए अलग-अलग कंपनी में आवेदन कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें- भारत के इन मेडिकल कॉलेज में है सबसे कम फीस, सरकारी और प्राइवेट दोनों है शामिल

बैचलर ऑफ फार्मेसी 

आप बी फार्मा का कोर्स भी कर सकती हैं। इसमें में दवाओं से संबंधित पढ़ाई कराई जाती है। इसमें दवाएं बनाने की तकनीक और उनके कॉम्बिनेशन के बारे में पढ़ाया जाता है। ये कोर्स 4 साल का होता है जो आप प्राइवेट और सरकारी यूनिवर्सिटी से कर सकती हैं। (जानें भारत के टॉप 10 महिला कॉलेज के बारे में)

बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी

बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी कोर्स 4 से 5 साल तक का होता है। इस कोर्स में आपको 6 माह की इंटर्नशिप भी करनी जरूरी होती है। बीओटी कोर्स में छात्रों को हेल्थ केयर फैसिलिटी और ह्यूमन एनाटॉमी, ह्यूमन फिजियोलॉजी के बारे में बताया जाता है। 

इन कोर्स के अलावा आप रिसर्च के क्षेत्र में भी करियर बना सकती हैं। आप क्लिनिकल रिसर्चर्स के लिए पढ़ाई कर सकती हैं। विभिन्न यूनिवर्सिटी जो रिसर्च के अवसर प्रदान करते हैं वहां पर काम सीख सकती हैं और इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च, सीसीएमबी, डब्‍ल्‍यूएचओ आदि में काम भी कर सकती हैं। इसके अलावा आप एम्स, पीजीआई, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च जैसे कई संस्थान पीएचडी डिग्री भी इस क्षेत्र में हासिल कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ेंःइन स्किल्स से कॉलेज स्टूडेंट्स बढ़ेंगे करियर में आगे

आप इन कोर्स में अपना करियर बना सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

image credit- freepik 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।