104 Medical Helpline Number: जिंदगी में हादसा कभी भी और कहीं भी हो सकता है। इसलिए, अचानक आपके आस पास किसी को दिल का दौरा पड़ जाए या डिप्रेशन या फिर तनाव भरे स्वास्थ्य से कोई जूझ रहा हो और आपके पास ऐसा कोई नजर नहीं आ रहा है, जिससे अपने मन की बात बता सके और मदद ले सके या फिर आप समझ नहीं पा रहें कि इस हालत में क्या करें? तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब भारत सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस हेल्प नंबर पर कैसे सम्पर्क करके मदद ले सकते हैं, जानने के लिए जरूर पढ़ें ये आर्टिकल
104 हेल्पलाइन नंबर भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक मुफ्त सेवा है जो लोगों को चिकित्सा सलाह और सहायता प्रदान करती है। यह सेवा 24/7 उपलब्ध है और इसका उपयोग देश भर में कहीं भी किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: eSanjeevani app: ई-संजीवनी ऐप से फ्री में डॉक्टर की सलाह लेने के लिए यहां जानें पूरा प्रोसेस
104 हेल्पलाइन नंबर एक महत्वपूर्ण सेवा है, जो लोगों को चिकित्सा सलाह और सहायता प्रदान करती है। अगर आपको चिकित्सा सहायता की जरूरत है, तो 104 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने में संकोच न करें।
निःशुल्क नंबर 104 डायल कर के मरीज डॉक्टरों से सलाह भी ले सकते है और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर उन्हें इलाज भी बताते हैं । इसके अलावा अगर बीमारी सामान्य हुई तो मरीज को दवा के बारे में बताया जाता है और डॉक्टर मरीज के मोबाइल नंबर पर दवा का नाम और डोज लिखकर भेजते हैं। एसएमएस के आधार पर वह प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल या निजी मेडिकल स्टोर्स पर जाकर दवा ले सकता है। इसके अलावा इस सेवा के माध्यम से आपातकालीन 108 एम्बुलेंस सेवा, जननी एक्सप्रेस सेवा, दीनदयाल चलित सेवा का संचालन किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: हॉस्पिटल में जरूरत से ज्यादा बिल बनाने और बुरा बर्ताव करने पर इस पोर्टल पर करें शिकायत तुरंत होगी कार्रवाई
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।