दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में ऑनलाइन मेगा प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित होने वाला है, जो छात्रों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी पाने का एक शानदार अवसर प्रदान करेगा। यहां जानें कि कौन आवेदन कर सकता है और कैसे आवेदन किया जा सकता है।
दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 11 जुलाई को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन होने जा रहा है। डीयू का सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (CPC) की ओर से प्लेसमेंट कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कंपनी द्वारा ऑनलाइन ही छात्रों का साक्षात्कार लिया जाएगा और उसके बाद उनके चयन की घोषणा की जाएगी।
अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र कर सकता है अप्लाई
विश्वविद्यालय के नियमित कार्यक्रमों (अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन) में नामांकित और पीएचडी कर रहे छात्र इसमें आवेदन करने के पात्र हैं। ड्राइव में 20 से अधिक कंपनियां हिस्सा लेंगी । अंडर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन व पीएचडी के छात्र ले सकते हैं हिस्सा, 10 लाख रुपये तक का मिलेगा ऑफर।
साथ ही इस ड्राइव में एनसीडब्ल्यू ईवी और एसओएल के छात्र आवेदन करने के पात्र नहीं हैं। ऑनलाइन प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव 2024 में भाग लेने के लिए सीपीसी द्वारा छात्रों से कोई पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा। उम्मीदवारों की सूची में से केवल तीन कंपनियों का चयन करना होगा।
यह ड्राइव ऑनलाइन की जा रही है
कॉलेज में परीक्षाएं होने की वजह से कॉलेज बंद हैं और छात्र अपने घरों को गए हुए हैं। इस कारण यह ड्राइव ऑनलाइन की जा रही है। बीते सितंबर से अब तक हुए प्लेसमेंट सत्रों के तहत करीब 1400 छात्रों को अच्छे ऑफर मिले हैं। इस ड्राइव में यूजी-पीजी के अंतिम वर्ष के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। इस सप्ताह होने वाले ड्राइव के लिए अब तक तीन हजार से अधिक छात्र पंजीकरण करा चुके हैं। छात्रों को डीयू की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसमें विभिन्न कंपनियां भाग लेंगी और छात्रों को अलग-अलग प्रकार की नौकरियों के लिए आवेदन करने का अवसर मिलेगा।
इसमें यूजी स्तर पर 6.25 लाख, पीजी स्तर पर 7.75 लाख और पीएचडी स्तर पर 10 लाख रुपये के सैलरी पैकेज की पेशकश की जाएगी। यह ऑनलाइन मेगा प्लेसमेंट ड्राइव है। इसके लिए अब तक 20 से अधिक कंपनियों ने पंजीकरण किया है। इसमें कंपनियों को कहा है कि न्यूनतम सैलरी पैकेज के रूप में 3.5 लाख रुपये तक की पेशकश करनी होगी। इससे नई कम ऑफर करने वाली कंपनी का के ऑफर स्वीकार नहीं करेंगे।
इसे भी पढ़ें:DU Academic Calendar हुआ जारी, जानें कब से शुरू होंगी पोस्ट ग्रेजुएशन की क्लासेस
इतने छात्रों का पहले चरण में हुआ था चयन
पहले चरण में 11 जून को हुए प्लेसमेंट ड्राइव में 542 को शॉर्टलिस्ट किया था। इसमें से 20 को ऑफर मिल चुके हैं। डीयू के प्लेसमेंट सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीपीसी का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनियों, सरकारी संगठनों, गैर सरकारी संगठनों और निजी क्षेत्र में नौकरी दिलवाना है। सीपीसी में पंजीकृत सभी छात्रों को प्लेसमेंट सहायता, रोजगार और स्वयं, सामाजिक उद्यमिता के लिए परामर्श प्रदान किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें:TS EAMCET Counselling 2024 आज से शुरू, जानें कौन कर सकता है काउसलिंग और क्या है जरूरी डॉक्यूमेंट्स
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों