NEET UG 2024: जानें एम्स और अन्य मेडिकल कॉलेज में क्या है अंतर?

AIIMS और अन्य सभी सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए प्रवेश नीट अंकों के आधार पर ही होता है, लेकिन फिर एम्स कई मामलों में बाकियों से भिन्न है।

what is difference between aiims and other medical college

NEET UG 2024: नीट के रिजल्ट की जांच लगातार जारी है। जांच एजेंसियों के तरफ से पेपर लीक मामलों पर कार्यवाही चल रही है। आपको बता दें, नीट भारत में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में स्नातक की पढ़ाई के लिए एक राष्ट्रीय स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जो हर साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जाती है। नीट में उत्तीर्ण होना एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग और अन्य मेडिकल व डेंटल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अनिवार्य है। नीट परीक्षा को पास करने के बाद आप एम्स या अन्य मेडिकल कॉलेज में भी एडमिशन ले सकते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि बाकियों से एम्स किन मामलों में अलग है? अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि एम्स और अन्य मेडिकल कॉलेज में क्या अंतर है।

एम्स और अन्य कॉलेज में दाखिला लेने के लिए योग्यताओं में अंतर

एम्स में एमबीबीएस के लिए पात्र होने के लिए आपको 12वीं में पीसीबी में कुल कम से कम 60% अंक होना अनिवार्य है। वहीं, अन्य सभी सरकारी और निजी कॉलेजों में पात्र होने के लिए आपको पीसीबी में कम से कम 50% अंक की जरूरत होती है। नीट रिजल्ट की कट ऑफ के अनुसार भले ही मेडिकल कॉलेज में सीट अलॉट किए जाते हैं, लेकिन एम्स में छात्रों की काउंसलिंग ज्यादा मार्क्स वालें की ही हो पाती है।

AIIMS अन्य मेडिकल कॉलेज से कैसे अलग है?

aiims college admission

एम्स अन्य कॉलेजों की तुलना में कई फायदे प्रदान करता है। हर दिन, एम्स के ओपीडी में बड़ी संख्या में मरीज आते हैं, जिससे कैंडिडेट को प्रैक्टिकल नॉलेज का एक्सपोजर ज्यादा मिलता है। एम्स में बुनियादी ढांचे काफी अच्छे हैं और यह छात्रों को शोध करने के लिए अधिक अवसर मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें-NEET की तैयारी के समय इन गलतियों को करने से बचें

फीस में भी है अंतर

एम्स भारत के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में से एक है। यहां प्रवेश करना बहुत मुश्किल है। एम्स में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, रिसर्च के अवसर और क्लिनिकल एक्सपोजर मिलती है। जबकि अन्य मेडिकल में कॉलेज में कैंडिडेट को इसकी तुलना में थोड़ी कम सुविधाएं मिल सकती है। एम्स में डिग्री हासिल करने के लिए फीस भी कम लगती है। जबकि अन्य मेडिकल कॉलेज की फिस काफी इससे ज्यादा हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-मेडिकल कॉलेज में कैसे मिलता है दाखिला? जानें रिजल्ट से लेकर एडमिशन होने तक पूरा प्रोसेस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP