नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। ये एग्जाम 5 मई 2024 को आयोजित की गई थी। बता दें, यह एक एंट्रेंस एग्जाम है, जिसे क्लियर करने के बाद देश के नामी कॉलेज में स्टूडेंट्स को दाखिला लेने का अवसर मिलता है। हालांकि, इसके लिए स्टूडेंट्स को मेरिट लिस्ट में आना बेहद जरूरी होता है, तभी उन्हें एडमिशन के लिए अच्छे कॉलेज मिलते हैं।
नीट यूजी रिजल्ट के मेरिट लिस्ट में आने के बाद छात्र को काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस करना होता है। इसमें मार्क्स और कटऑफ के आधार पर सीट लोगों को सीटें दी जाती है। सीट अलॉट हो जाने के बाद ही कॉलेज में दाखिला मिलता है। इसी के साथ चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से नीट रिजल्ट जारी होने से लेकर कॉलेज में एडमिशन लेने तक पूरे प्रोसेस के बारे में जान लेते हैं।
नीट यूजी रिजल्ट के बाद होता है रजिस्ट्रेशन
नीट यूजी रिजल्ट के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कैटेगरी के हिसाब से कटऑफ निकाली जाती है। मेरिट लिस्ट के कुछ दिनों के बाद स्टूडेंट्स की काउंसलिंग की जाती है, जिसमें छात्रों को मार्क्स के आधार पर सीट दी जाती है। काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए स्टूडेंट्स को पहले एनटीए की वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होता है।
कॉलेज के विकल्प का करें चयन
सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, अपने अकाउंट में लॉग इन करके च्वॉइस फिलिंग ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां से छात्र अपने NEET UG रैंक के आधार पर उपलब्ध विकल्पों में से अपने पसंदीदा कॉलेजों और कोर्स का चयन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-NEET की तैयारी के समय इन गलतियों को करने से बचें
मॉक सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया
छात्रों को संभावित सीट अलॉटमेंट का अंदाजा देने के लिए मेडिकल काउंसिल कमेटी (MMC) की ओर से एक मॉक सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया आयोजित की जाती है। यह उम्मीदवारों को वास्तविक सीट अलॉट होने से पहले दी जाती है, ताकि वे कॉलेज या संस्थान के संभावित लिस्ट पहले ही देख लें। अगर उम्मीदवार को मॉक सीट एलोकेशन देखने के बाद अपनी पसंद को एडिट या बदलाव करना चाहते हैं, तो वे परिणामों के आधार पर अपनी पसंदीदा सीट पाने की संभावना बढ़ाने के लिए अपनी प्राथमिकताओं को एडिट भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-नीट की परीक्षा में सफलता पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
फाइनल सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया
आखिर में एमसीसी की ओर से छात्रों द्वारा भरे गए विकल्पों, उनकी नीट यूजी रैंक और संबंधित कॉलेजों में सीटों की संख्या आदि को देखते हुए फाइनल सीट अलॉट करता है। एक बार सीटें अलॉट होने के बाद, उम्मीदवार अपने अलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड करके नामित संस्थान में एडमिशन की प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें, अलॉटमेंट लेटर के बाद कॉलेज से संपर्क करके छात्रों को फीस और डॉक्यूमेंट्स जमा करना आदि प्रोसेस पूरा करना होता है।
इसे भी पढ़ें-NEET UG: जानिए MBBS में एडमिशन के लिए कितने प्रतिशत मार्क्स हैं जरूरी?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों