herzindagi
NEET UG Exam

NEET UG: जानिए MBBS में एडमिशन के लिए कितने प्रतिशत मार्क्स हैं जरूरी?

भारत के सरकारी व प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के लिए स्टूडेंट्स को नीट एग्जाम क्लियर करना होता है। ऐसे में उम्मीदवार को यह जानना बेहद जरूरी है कि दाखिले के लिए कितना नंबर लाना जरूरी है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-05, 09:12 IST

डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स को नीट का एग्जाम पास करना अति आवश्यक होता है। बिना इस परीक्षा के पास किए आप मेडिकल की आगे की पढ़ाई नहीं कर सकते हैं। नीट एग्जाम का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट है। देश के सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स का इस परीक्षा में शामिल होना जरूरी है। नीट रिजल्ट जारी होने के बाद कटऑफ के आधार पर काउंसलिंग में शामिल होने और मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने का मौका मिलता है। ऐसे में नीट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार को यह जानना भी बेहद जरूरी है कि एमबीबीएस में एडमिशन के लिए कितने प्रतिशत अंक प्राप्त होने हासिल होने चाहिए।

नीट एग्जाम देने के बाद इन पाठ्यक्रमों में हो सकते हैं शामिल

Neet Medical Exam

एनटीए की तरफ से नीट 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। नीट यूजी का एग्जाम 05 मई, 2024 को पेन पेपर मोड में आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवार अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस, बीडीएस आदि पाठ्यक्रमों में एडमिशन ले सकते हैं। एनटीए की ऑफिशियल साइट  neet.nta.nic.in पर जाकर नीट यूजी से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- NEET PG 2024: नीट पीजी एग्जाम डेट में किया गया बदलाव, नोट करें ये जरूरी तारीख

एमबीबीएस सीट का विवरण

नीट 2024 स्कोर के आधार पर 612 मेडिकल और 315 डेंटल कॉलेजों में एक लाख से अधिक एमबीबीएस सीटें,26,949 बीडीएस सीटें, 52,720 आयुष सीटें, 603 बीवीएससी (पशु चिकित्सा) और एएच, 1,899 एम्स सीटें और 249 जिपमर सीटों पर एडमिशन मिलेगा। सरकारी कॉलेजों के 55, 880 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा।

NEET Cutoff के लिए जरूरी प्रतिशत

how much passing marks for mbbs

एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए डॉक्टर बनने के लिए नीट एग्जाम में जरूरी न्यूनतम अंक प्राप्त करना जरूरी होता है। नीट यूजी मिनिमम पासिंग मार्क्स और कटऑफ पर निर्भर करता है। अगर आप अनारक्षित कैटेगरी से हैं तो एमबीबीएस के लिए कम से कम कटऑफ पर्सेंटाइल 50 फीसद और एससी, एसटी और विकलांग कैटेगरी वाले लोगों के लि 40 फीसद रिजल्ट तय किया जाता है।

साल 2023 का नीट कट ऑफ परसेंट

साल 2023 का एमबीबीएस करने के लिए नीट परीक्षा का कटऑफ स्कोर 720 में से 137 और कट ऑफ 50 परसेंटाइल था वहीं ईडब्ल्यूएस एंड पीएच और यू आर कैटेगरी के लिए 136-121 और 45 पर्सेंटाइल था। ओबीसी कैटेगरी का पर्सेंटाइल 40 था।

इसे भी पढ़ें- आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम में 10 लाख रुपये पाने के लिए ग्रेजुएट स्टूडेंट्स ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।