IET India Scholarship 2024: आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम में 10 लाख रुपये पाने के लिए ग्रेजुएट स्टूडेंट्स ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप प्रोग्राम में आवेदकों का चयन ऑनलाइन आवेदन का मूल्यांकन, ऑनलाइन टेस्ट, रीजनल राउंड आदि के आधार पर किया जाएगा। यहां जानिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं।

can apply iet india scholarship program

इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) की ओर से ग्रेजुएट इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड की शुरुआत की गई है। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का मकसद इंजीनियरिंग के छात्रों को उनके क्षेत्र में सशक्त बनाना है, ताकि वह एक सफल करियर का निर्माण कर सकें।

एआईसीटीई यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से फूल टाइम ग्रेजुएट इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में पहले, दूसरे, तीसरे या चौथे वर्ष में पढ़ने वाले छात्रों से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। स्कॉलरशिप प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए छात्रों ने न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या छह के समकक्ष सीजीपीए स्कोर प्राप्त किए हों।

स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप

आवेदकों के लिए कोई आयु-सीमा निर्धारित नहीं की गई है। आवेदकों का चयन ऑनलाइन आवेदन का मूल्यांकन, ऑनलाइन टेस्ट, रीजनल राउंड आदि के आधार पर किया जाएगा। स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अंतर्गत चयनित रीजनल राउंड विनर को 60,000 रुपये, रीजनल राउंड रनर अप को 40,000 रुपये, नेशनल फाइनल्स में प्रथम विजेता को 3,00,000 रुपये, द्वितीय विजेता को 1,70,000 रुपये और तृतीय विजेता को 1,50,000 रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम में स्वीकार किए जाएंगे।

there any scholarship for BTech students in

IET इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड 2024 के लिए ग्रेजुएट स्टूडेंट्स, आधिकारिक वेबसाइट Scholars.theietevents.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मई, 2024 है। इस स्कॉलरशिप के लिए, एआईसीटीई या यूजीसी द्वारा अप्रूव संस्थानों में हायर स्टडी करने वाले छात्रों को 10 लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Scholarship: फ्रांस में पढ़ाई करने के लिए मिल रही है स्कॉलरशिप, करना चाहते हैं आवेदन तो यहां देखें पूरी प्रोसेस

IET इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड 2024 के लिए पात्रता मानदंड

  • आवेदक किसी भी क्षेत्र में एआईसीटीई या यूजीसी द्वारा अप्रूव फुल टाइम रेगुलर इंजीनियरिंग कोर्स के पहले, दूसरे, तीसरे या चौथे साल में पढ़ रहा हो।
  • आवेदक को एक ही प्रयास में सभी नियमित क्रेडिट पाठ्यक्रम पास करने होंगे।
  • आवेदन को अब तक पास किए गए सेमेस्टर में कुल मिलाकर कम से कम 60 फीसदी या 10-पॉइंट स्केल पर कम से कम छह के समकक्ष सीजीपीए स्कोर करना होगा।
  • आवेदकों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
  • आईईटी सदस्य और गैर-सदस्य दोनों आवेदन करने के पात्र हैं।

इसे भी पढ़ें: कॉलेज की ये डिग्रियां आपको दिला सकती हैं सबसे ज्यादा सैलरी, जानें कहां मिलेंगे ये कोर्सेज

Is there any scholarship for BTech students in

IET इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आईईटी इंडिया स्कॉलरशिप अवार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें और 'अभी रजिस्टर करें' के बटन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी भरें और सबमिट करें।
  • सफल रजिस्ट्रेशन के बाद, रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें।

IET इंडिया स्कॉलरशिप का डेट कब तक है?

आईईटी 26 से 28 जून के बीच शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगा। आईईटी स्कॉलरशिप की परीक्षा 3 से 5 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। आईईटी छात्रवृत्ति पुरस्कार 2024 के विजेताओं की घोषणा 2 सितंबर को की जाएगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मई, 2024 है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP