MBBS का फुल फॉर्म यकीनन नहीं जानते होंगे आप, बोलते-बोलते लड़खड़ा जाएगी जुबान

क्या आपको भी MBBS का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी लगता है? अगर हां तो आपको जानकर हैरानी होगी कि असल में ये MBBS का फुल फॉर्म नहीं है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-12-19, 18:43 IST
mbbs

MBBS:बचपन में डॉक्टर बनने का सपना हर बच्चे का होता है। लेकिन बड़े होते होते ये सपना कहीं पीछे छूट जाता है। दरअसल इसका सबसे बड़ा कारण है कि मेडिकल की पढ़ाई का कठिन होना। डॉक्टर बनने के लिए MBBS की पढ़ाई पढ़नी होती है। अन्य क्षेत्रों की तुलना में मेडिकल क्षेत्र काफी चुनौतीपूर्ण है। बाकी का सिलेबस तो छोड़िए ये कठिनाई MBBS नाम से ही शुरू होती है। जी हां अब तक लोग MBBS का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (Bachelor Of Medicine And Bachelor Of Surgery) के नाम से जानते थे लेकिन जब आपको जानकर हैरानी होगी की असल में ये MBBS का फुल फॉर्म नहीं है।

क्या है एमबीबीएस का फुल फॉर्म (what is the full form of mbbs)

Bachelor Of Medicine And Bachelor Of Surgery

MBBS शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा से हुई है। जिसका मतलब होता है मेडिसिने बैकालॉरियस, बैकालॉरियस चिरुर्गिया (Medicinae Baccalaureus, Baccalaureus Chirurgiae। मेडिकल में एमबीबीएस की इसी फुल फॉर्म को प्राथमिकता दी जाती है। मेडिसिने का मतलब मेडिसिन ही होता है,बैक लॉरियस का मतलब बैचलर होता है, जबकि चिरुर्गिया का मतलब सर्जरी होती है।

एमबीबीएस में कैसे मिलता है एडमिशन

bmbs

एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में विषय चुनना होता है। 12वीं के परीक्षा में 50 फीसदी से ज्यादा मार्क्स आना जरूरी होता है। इसके बाद उम्मीदवारों को नीट यूजी परीक्षा में शामिल होना होता है, जो उम्मीदवार नीट क्लियर कर लेते हैं उन्हें अलग अलग मेडिकल कॉलेजों में काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट के प्रोसेस से गुजरना पड़ता है। नीट में अच्छी रैंक आने पर ही आपको एमबीबीएस में एडमिशन मिलता है। इससे नीचे रैंक आने पर बीडीएस, बीयूएमएस में एडमिशन मिलता है।नीट में अच्छी रैंक आने पर ही आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिलता है। ये डिग्री पांच से 6 साल में पूरी होती है। (इस फिल्ड में बेस्ट है करियर बनाना)

यह भी पढ़ें-अगर आप भी करना चाहते हैं IELTS क्लियर, तो इन टिप्स को जरूर अपनाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP