herzindagi
child related career jobs

बच्चों के साथ रहना लगता है अच्छा तो इन फील्ड में बनाएं अपना करियर

कई लोग होते हैं, जो हरदम अपने आसपास बच्चों को देखना चाहते हैं। ऐसे में आप कुछ फील्ड में अपना करियर चुन सकते हैं। इससे आप हमेशा बच्चों के साथ रह पाएंगे।
Editorial
Updated:- 2023-12-16, 20:00 IST

करियर ऑप्शन को लेकर हर व्यक्ति की सोच अलग होती है। अमूमन लोग ऐसी फील्ड को चुनना पसंद करते हैं, जिसमें उनकी ग्रोथ अच्छी हो और वे अच्छी खासी कमाई कर सकें। लेकिन करियर को चुनते समय आपको यह भी अवश्य देखना चाहिए कि वह आपकी पसंद-नापसंद के अनुरूप हों। हो सकता है कि आपको हमेशा बच्चों से घिरा रहना अच्छा लगता हो। उनकी मासूमियत व शरारतें आपको बेहद अच्छी लगती हों। इसलिए, आप किसी ऐसे फील्ड में काम करना चाहते हों, जहां आपको हरदम बच्चों का साथ मिल सके।

आज के समय में ऐसे कई फील्ड हैं जो आपको बच्चों के साथ काम करने का मौका देते हैं। इन फील्ड में आप करियर बनाकर काफी अच्छी कमाई भी कर सकते हैं और आपको बच्चों का साथ भी बिना किसी परेशानी के मिल जाएगा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ फील्ड के बारे में बता रहे हैं-

टीचर

career in teaching field

अगर आपको बच्चों से बेहद प्यार है और आप उनके साथ अपना अधिक वक्त बिताना चाहते हैं तो बतौर टीचर भी अपना करियर देख सकते हैं। एक टीचर अलग-अलग उम्र के बच्चों को पढ़ाता है। टीचिंग में आपकी शुरुआती सैलरी थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन अनुभव के साथ आपकी सैलरी बढ़ती चली जाती है।

डे केयर सेंटर

यह एक ऐसा फील्ड है, जिसकी डिमांड शहरी क्षेत्रों में बहुत अधिक होने लगी है। चूंकि आज के समय में अधिकतर महिलाएं वर्किंग हैं, इसलिए वे अपने बच्चे को किसी सुरक्षित हाथों में सौंपना चाहती हैं। ऐसे में डे केयर सेंटर की मांग काफी बढ़ने लगी है। अगर आप खुद का कुछ करना चाहते हैं तो ऐसे में डे केयर सेंटर खोला जा सकता है। इसमें आपको अपना पूरा ही दिन बच्चों के साथ बिताने का मौका मिलेगा। अगर आप डे केयर सेंटर नहीं खोल सकते हैं, तो वहां पर जॉब के लिए भी अप्लाई किया जा सकता है।

पीडियाट्रीशियन

एक पीडियाट्रीशियन का काम ही बच्चों से जुड़ा होता है। ये स्पेशलाइज्ड डॉक्टर होते हैं, जो बच्चों की हेल्थ का ख्याल रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अगर आप मेडिकल फील्ड (मेडिकल फील्ड में करियर)  में जाना चाहते हैं और बच्चों से आपका खासा लगाव है तो आप बतौर पीडियाट्रीशियन अपने करियर को आगे बढ़ाने की सोच सकते हैं। एक पीडियाट्रीशियन की इनकम भी काफी अच्छी होती है, इसलिए आपको पैसों को लेकर भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है।

चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट

career as child pyshologist

एक चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट बच्चों की इमोशनल, बिहेवियरल व डेवलपमेंट से जुड़े मुद्दों को बेहतर तरीके से समझने और उसे सुलझाने में काफी मदद करता है। बच्चों को काउंसिलिंग देने के अलावा वे फैमिली को भी समझाने की कोशिश करते हैं, जिससे चीजें बेहतर हो सकते हैं। एक चाइल्ड साइकालॉजिस्ट अपना खुद का क्लीनिक खोल सकते हैं या फिर किसी हॉस्पिटल में भी काम कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अब स्कूल व अन्य एजुकेशनल सेंटर में भी चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट की मांग बढ़ने लगी है।

यह भी पढ़ें- इन सेक्टर में नौकरियां महिलाओं के लिए मानी जाती हैं बेस्ट

चाइल्ड वेलफेयर वर्कर

चाइल्ड वेलफेयर वर्कर का काम बच्चों की भलाई से ही जुड़ा होता है। वे गोद लेने की प्रक्रियाओं सहित अन्य जोखिम वाली स्थितियों में बच्चों की भलाई सुनिश्चित करते हैं। बच्चों के साथ किए जाने वाले किसी भी तरह के दुर्व्यवहार या उपेक्षा के मामलों की जांच करते हैं और उनका समाधान करते हैं। चाइल्ड वेलफेयर वर्कर के रूप में काम करने के लिए सोशल वर्क या इससे जुड़ी फील्ड में बैचलर या मास्टर डिग्री कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- BPSC Jobs: सरकारी शिक्षक बनने की है चाह तो तुरंत करें आवेदन

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।