herzindagi
Tips to make career for women

इन सेक्टर में नौकरियां महिलाओं के लिए मानी जाती हैं बेस्ट

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ऐसे कौन से सेक्टर हैं जिसमें महिलाएं अपना करियर बना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-08-30, 11:56 IST

आज के समय में महिलाएं हर सेक्टर में जॉब कर रही हैं। फिर चाहे वो मैनेजमेंट का सेक्टर हो या फिर कोई सोशल सर्विस का सेक्टर हो। हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी देखने को मिल रही है। कई विकल्प होने के बाद भी कुछ सेक्टर ऐसे हैं जो महिलाओं के लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं।

इन सेक्टर में जॉब करने से सैलरी तो अच्छी मिलती ही है साथ में महिलाओं को अपनी पर्सनल लाइफ के लिए टाइम भी मिलता है। ये सेक्टर महिलाओं के सम्मान को लेकर भी बाकि सेक्टर से काफी आगे हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कौन से सेक्टर ऐसे हैं जो महिलाओं के लिए बेस्ट मानें जाते हैं।

1)टीचिंग की जॉब

jobs for women

  • आपको बता दें कि टीचिंग महिलाओं के लिए बाकी सेक्टर के मुकाबले अब तक की सबसे बेस्ट जॉब मानी गयी है।
  • टीचिंग में महिलाएं खुद अपना करियर बनाना। इस नौकरी में अन्य नौकरियों की तुलना में कम घंटे ही काम करना होता है।
  • इस फील्ड में पोस्ट के हिसाब से सैलरी मिलती है और योग्यता की मांग भी पोस्ट के हिसाब से होती है।
  • साथ ही कई तरह की सुविधाएं भी मिलता हैं। इस करियर में महिलाएं सरकारी और प्राइवेट दोनों में ही काम कर सकती हैं।
  • स्कूलों में प्राइमरी लेवल से लेकर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी करियर बनाने का विकल्प होता है।

इसे भी पढ़ें-Work From Home Jobs: महिलाएं घर बैठे ही कमा सकती हैं मोटा पैसा, चुनें ये करियर ऑप्शन

2)एयरहोस्टेज की जॉब

best career options for women

  • एयर होस्टेस की जॉब में महिलाओं को काफी अच्छी सैलरी मिलती है। इस सेक्टर में जॉब करने के लिए कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए।
  • आपको बता दें कि इस सेक्टर में जॉब ज्वाइन करने के लिए आपकी उम्र 19 साल से 25 साल तक होनी चाहिए।
  • एयरहोस्टेज की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद महिलाएं कई इंडियन एयरलाइन्स में जॉब के लिए अप्लाई कर सकती हैं।
  • इस क्षेत्र में सैलरी की शुरुआत लगभग 40 हजार रुपये प्रतिमाह से हो सकती है।
  • यही नहीं इस सेक्टर में जॉब मिलने पर आपको कई देशों की यात्रा का मौका भी मिलता है।

इसे भी पढ़ें-रेलवे में लड़कियों के लिए कौन सी जॉब होती है?

3)ह्यूमन रिसोर्सेज(एचआर) की जॉब

career advice for women

  • जो महिलाएं मैनेजमेंट के सेक्टर में करियर बनाना चाहती हैं उनके लिए ह्यूमन रिसोर्सेज की जॉब एक सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है।
  • आपको बता दें कि एचआर जिस कंपनी में जॉब करते हैं उस कंपनी के लिए वो दूसरे कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट करते हैं साथ ही उनके इंटरव्यू से रिलेटेड सारा काम भी वही देखते हैं।
  • इसमें करियर बनाने के लिए आपको एचआर की पढ़ाई करनी होती है जिसके लिए आप मैनेजमेंट में डिप्लोमा या ग्रेजुएशन फिर बाद में पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं।
  • इस सेक्टर में सैलरी 20 हजार रुपये से शुरुआत हो सकती है। फिर एक्सपीरियंस के बाद सैलरी भी बढ़ती है।

4) फैशन डिजाइनिंग की जॉब

career tips for women

  • फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा और ग्रेजुएशन करने के बाद आप इस फील्ड में अपना करियर बना सकती हैं।
  • महिलाओं के लिए यह एक बेहतर करियर माना जाता है। आपको बता दें कि नेशनल लेवल पर हमारे देश में निफ्ट द्वारा प्रवेश परीक्षा भी आयोजित की जाती है उसको क्लियर करने के बाद आपको फैशन डिजाइनिंग के अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है।
  • इस फील्ड में आपकी शुरुआती सैलरी 30 हजार रुपये प्रतिमाह हो सकती है।

तो यह थे वह सभी बेस्ट ऑप्शन जिसमें महिलाएं अपना करियर बना सकती हैं।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।