नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक मामले की वजह से इस साल मेडिकल परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को बाकी वर्षों की अपेक्षा एडमिशन और काउंसलिंग प्रोसेस को लेकर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। नीट यूजी मेडिकल एग्जाम 5 मई, 2024 को आयोजित कराया गया था। वहीं इसका परिणाम 04 जून को घोषित किया गया था। लेकिन एग्जाम सेंटर पर पेपर लीक होने की वजह से कई छात्रों को दोबारा से एग्जाम देना पड़ा था। इस मामले को लेकर इन दिनों सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी पेपर लीक मामले की सुनवाई चल रही है। चलिए जानते हैं कि NEET UG काउंसलिंग में कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी।
जानें किस दिन शुरू होगी नीट काउंसलिंग
18 जुलाई को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को आदेश दिया था कि टॉपर्स के मार्क्स ऑनलाइन मोड में सेंटर वाइज अपलोड किए जाएंगे। 20 जुलाई को एनटीए की ऑफिशियल साइट exams.nta.ac.in पर टॉपर्स लिस्ट जारी कर दी गई थी। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी 2024 के लिए NEET काउंसलिंग 24 जुलाई से शुरू किया जाएगा। लेकिन अभी NEET काउंसलिंग के आवेदन की अंतिम तिथि घोषित नहीं की गई है। काउंसलिंग प्रोसेस चार राउंड में कराया जाएगा। पूरे भारत में लगभग 1,09,015 MBBS सीटों और 27,868 BDS सीटों और MCC NEET काउंसलिंग के माध्यम से लगभग 100,000 BSc नर्सिंग सीटें आवंटित की जाएंगी। काउंसलिंग के लिए, योग्य उम्मीदवारों को ऑफिशियल साइट पर पंजीकरण करना होगा।
इसे भी पढ़ें- नीट यूजी रिजल्ट में किसी को नहीं मिले 720 में 720 अंक, यहां देखें री-एग्जाम के टॉपर्स लिस्ट
नीट यूजी, 2024 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन
नीट काउंसलिंग के लिए योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा और अपने पसंदीदा कोर्स और कॉलेज का चयन करना होगा। इसके साथ ही दी गई फीस का भुगतान करना होगा। बता दें कि उम्मीदवारों को सीटें उनके NEET 2024 स्कोर, सीट की उपलब्धता और आरक्षण नियम को ध्यान में रखते हुए दी जाएंगी। 2024 के लिए Medical Counselling Committee नीट काउंसलिंग में सरकारी कॉलेजों में अखिल भारतीय कोटा (AIQ) की 15% सीटें और डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ESIC/AFMS संस्थानों, AIIMS, JIPMER और BSc नर्सिंग कार्यक्रमों की सभी सीटें शामिल होंगी, जो सभी NEET परीक्षा परिणामों पर आधारित होंगी। NEET काउंसलिंग प्रोसेस में चॉइस फिलिंग, काउंसलिंग के राउंड, सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 शामिल हैं।
नीट यूजी काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स (NEET UG Counselling 2024 Documents)
नीट यूजी काउंसलिंग 2024 में शामिल होने के लिए योग्य उम्मीदवारों ही काउंसलिंग का हिस्सा बन सकते हैं। काउंसलिंग के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए इन जरूरी डॉक्यूमेंट्स को पहले से तैयार करके रख लें।
- नीट यूजी स्कोरकार्ड
- हाईस्कूल का प्रमाण पत्र और मार्कशीट
- इंटरमीडिएट का प्रमाण पत्र और मार्कशीट
- आईडी कार्ड (आधार कार्ड / पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट)
- पासपोर्ट साइज 10 फोटोज
- प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र (पिता जी का)
इसे भी पढ़ें- NEET PG एग्जाम की तारीख का ऐलान, जानें कंफर्म डेट से लेकर पेपर मोड से जुड़ी डिटेल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों