herzindagi
why dont your instagram reels get views even after uploading videos daily know what is the reason

रोज वीडियो डालने के बाद भी आपके Instagram Reels पर व्यूज क्यों नहीं आते, जानें क्या हो सकते हैं कारण

सोशल मीडिया पर अपलोड करते समय कंटेंट का प्रमोशन और सोशल मीडिया स्ट्रैटेजी भी बहुत जरूरी होती है। ध्यान रखें कि अगर वीडियो में कुछ नया या रोचक नहीं है, तो लोग उसे स्क्रॉल कर आगे बढ़ जाते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-22, 17:28 IST

आज के समय में लोग घर बैठे ही कमाई कर रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं और लाखों व्यूज के साथ बड़े ब्रांड्स से कमाई कर रहे हैं। इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक जैसे कई प्लेटफॉर्म पर लोग अपनी वीडियो डालकर लाखों रुपये कमा रहे हैं। लेकिन इसी सोशल मीडिया की दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो हर दिन वीडियो डालते हैं, मेहनत करते हैं, क्रिएटिव कंटेंट बनाते हैं, लेकिन फिर भी उनके व्यूज बढ़ नहीं रहे। ऐसे में वह समझ नहीं पा रहे हैं कि वह कैसे कमाई कर पाएंगे। वह लगातार रोज वीडियो डाल रहे हैं, लेकिन फिर भी कमाई नहीं कर पा रहे हैं। अगर आप भी व्यूज नहीं आने की वजह से परेशान हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम का है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इंस्टाग्राम पर व्यूज क्यों नहीं आ रहे हैं, इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

वीडियो क्वालिटी अच्छी न होना

वीडियो अगर ब्लर है, तो यह यूजर्स के रुकने को मजबूर नहीं कर सकती। कई लोग कंटेंट अच्छा नहीं बनाते, लेकिन क्वालिटी अच्छी होने की वजह से उनकी वीडियो पर व्यूज अच्छे आ जाते हैं।

इसे भी पढे़ं- इंस्टाग्राम स्टोरी पर Youtube का लिंक कैसे शेयर करें? जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

ट्रेंडिंग कंटेंट को फॉलो न करना

जिन टॉपिक्स पर हजारों लोग वीडियो बना चुके हैं, उसपर ही आप भी सेम कंटेंट फॉलो करके वीडियो बना रही हैं, तो व्यूज आना मुश्किल हो जाता है। अगर आप ट्रेंडिंग ऑडियो, चैलेंज या टॉपिक को समय रहते फॉलो नहीं करते, तो वीडियो कम लोगों तक पहुंचती है।

why dont your instagram reels get views even after uploading videos daily know what is the reasonS

गलत टाइम पर पोस्ट करना

वीडियो को अगर समय पर नहीं पोस्ट किया जा रहा है, तो भी ऑडियंस नहीं मिल पाते। जैसे अगर आप ऐसे वक्स पर वीडियो डालती हैं, जिम समय ऑफिस टाइम होता है, तो वीडियो पर व्यूज आना मुश्किल होता है।

हैशटैग का सही इस्तेमाल न करना

अगर हैशटैग का सही इस्तेमाल नहीं किया है, तो वीडियो अपलोड करने का भी कोई फायदा नहीं होता। वीडियो अपलोड करते समय सही और रिलेटेड हैशटैग जरूरी होते हैं। अगर आप टॉपिक और हैशटैग अलग-अलग डालेंगी, तो वीडियो पर व्यूज आना मुश्किल रहता है।

कंटेंट में ऑडियंस को वैल्यू न मिलना

लोग वही वीडियो देखना पसंद करते हैं, जो इंट्रेस्टिंग होता है। उन्हें कुछ नया सीखने, हंसने या रिलेट करने का मौका मिलेगा, तो वह आपकी वीडियो को पूरा देखेंगे। बिना वैल्यू वाले वीडियो जल्दी स्क्रॉल हो जाती है।

why dont your instagram reels get views even after uploading videos daily know what is the reasonSDF

इसे भी पढ़ें- क्या 10 हजार व्यूज आने पर पैसे देता है इंस्टाग्राम? जान लें ऑनलाइन इनकम का सही प्रोसेस

वीडियो का शुरुआती हुक कमजोर होना

रील्स पर व्यूज न आने का सबसे बड़ा कारण शुरुआती हुक कमजोर होना भी हो सकता है। अगर शुरुआत बोरिंग है, तो लोग आपकी वीडियो को स्क्रॉल कर देते हैं। इससे इंस्टाग्राम को लगता है कि वीडियो अच्छी नहीं है। वह आपकी वीडियो को ज्यादा लोगों को नहीं दिखाएगा।

इसके अलावा आपको कैप्शन, थंबनेल और ऑडियंस के साथ इंटरेक्शन करने पर भी ध्यान रखना चाहिए।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।