Songs For Instagram: हर कोई चाहता है कि इंस्टाग्राम पर उसकी स्टोर बेस्ट दिखे। मगर स्टोरी के बेस्ट बनाने के लिए हमें चाहिए बढ़िया गाने। पर होता यह है कि बहुत बार गाना ना मिलने पर हम एक-दो गाने ही बार-बार इस्तेमाल करते रहते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे गाने, जो आपकी स्टोरी के लिए बेस्ट हैं।
काली ऐनक
मलकीत सिंह के काली ऐनक गाने के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, मगर इस गाने का म्यूजिक ऐसा है कि आप सुनते ही डांस करने लगेंगे। वेडिंग सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में आप काली ऐनक गाने को दोस्त और परिवार की किसी भी शादी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःआखिर क्या है वायरल ट्रेंडिंग साउंड Moye-Moye का मतलब? Instagram Reel और वीडियो में सुना होगा ये गाना
जानें क्यों
अगर आप दोस्तों या कजन्स के साथ स्टोरी डाल रहे हैं, तो जानें क्यों गाने को इस्तेमाल करें। यह गाना बहुत सिंपल और खूबसूरत है, जिसके लिरिक्स काफी सुंदर हैं। जानें क्यों गाने पर ढेर सारी रिल्स भी बनाई जाती हैं।
जश्न ए बहारा
Jashn E Bahaaraa
— Saroj Dahal (@Geetangey) July 30, 2022
I made this song a year ago. Uploaded it today. Enjoy listening it on my YouTube channel: https://t.co/r0cMayEoECpic.twitter.com/2Hn6SjCn9Q
अपने पार्टनर के लिए रोमांटिक स्टोरी लगाने के लिए आपको जश्न ए बहारा गाना चुज करना चाहिए। यह गाना बहुत शानदार है जिसे आप अपने पार्टनर के लिए इस्तेमाल करके, अच्छा कैप्शन लगाएं। इससे आपकी स्टोरी बहुत अच्छी लगेगी।
इलाही
By far the worst song to listen to when you’re stuck in Bengaluru traffic is Illahi .. pic.twitter.com/j2V5Vi9KNo
— Abhilash (@abhilasshhhhhh) January 26, 2023
ये जवानी है दीवानी फिल्म का इलाही गाना भी काफी फेमस है। ट्रैवलिंग करते वक्त वीडियो और फोटोज साझा करने के लिए इस गाने को चुने। साथ ही आप जीआईएफ और इमोजी भी ऐसी ही शेयर करें, जो ट्रेवलिंग से जुड़ी हो।
इन सभी गानों के साथ-सथ आप अपनी स्टोरी के लिएट्रेंडिंग गानो को चुने। इससे आपकी स्टोरी पर और भी ज्यादा रिएक्शन आएंगे।
इसे भी पढ़ेंःजानिए कोरिया की पॉपुलर एक्ट्रेस के बारे में कुछ खास बातें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों