How Do I Know When My AC Needs Replacing: गर्मियां बढ़ने के साथ ही एसी का इस्तेमाल भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है। जिस तरह से गर्मी बढ़ रही है, ऐसे में कूलर भी फेल हो चुके हैं। एसी के बिना घर में रहना मुश्किल-सा हो जाता है। तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में एसी की यूज भी बढ़ रहा है। हालांकि, एसी का सही इस्तेमाल करना हर किसी को नहीं आता। अगर आप एसी का इस्तेमाल करते हुए, कुछ गलतियां करते हैं, तो आपको भारी दिक्कत हो सकती है।
हर इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस की ही तरह एसी की भी एक एक्सपायरी डेट होती है। इसकी एक्सपायरी डेट पास आने पर एसी कुछ संकेत देने लगता है। अगर आप इन संकेतों को नहीं समझ पाते या नजरअंदाज करते हैं, तो आपको भारी दिक्कत हो सकती है। इससे आपको नुकसान भी भोगना पड़ सकता है। अगर एसी से कुछ अलग संकेत मिल रहे हैं, तो उसे तुरंत बदलवा लें। आइए जानें, एसी एक्सपायर होने से पहले क्या संकेत देता है?
यह भी देखें- शेल्फ लाइफ और एक्सपायरी डेट क्या लगती है एक जैसी? यहां जानें दोनों के बीच अंतर
आमतौर पर एक एसी की एक्सपायरी डेट 10 से 15 साल तक की होती है। हालांकि, आप सर्विसिंग या मेंटेनेंस के जरिए एसी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं। आप कुछ संकेतों के जरिए पता कर सकते हैं कि क्या आपके एसी की एक्सपायरी डेट पास आ चुकी है?
क्या आपका एसी भी सही से कूलिंग नहीं कर रहा है? अगर एसी की कूलिंग केपेसिटी कम होने लगी है और काफी देर चलने के बाद भी कमरा ठंडा नहीं हो रहा है, तो समझ लीजिए कि आपके एसी की एक्सपायरी डेट करीब आ चुकी है। एक्सपायरी डेट करीब आने पर सर्विसिंग के बाद भी एसी सही से कूलिंग नहीं कर पाता।
अगर आपके एसी का कंप्रेसर सही से काम नहीं कर रहा है और आवाज करने लगा है, तो इसका मतलब है कि उसे बदलने का वक्त आ चुका है। एसी की एक्सपायरी डेट करीब आने पर ही कंप्रेसर से आवाज आने लगती है।
अगर आपका एसी बार-बार चलते हुए, बंद होने लगा है, तो समझ लीजिए कि उसका आखिरी वक्त नजदीक आ चुका है। इसकी वजह से एसी में ओवरहीटिंग की भी समस्या होने लगती है।
अगर आपका एसी जरूरत से ज्यादा बिजली की खपत कर रहा है, तो इसका मतलब है कि उसे बदलना ही फायदे का सौदा होगा। इसे बार-बार ठीक करवाने पर भी कोई फायदा नहीं होगा।
यह भी देखें- एक्सपायरी डेट, बेस्ट बिफोर और यूज-बाय डेट.. तीनों आपको भी लगते हैं एक जैसे? जान लें इन सभी का क्या है मतलब
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।