हरियाली तीज सावन के महीने में आती है, जब चारों ओर हरियाली और ताजगी का वातावरण होता है। इस दिन महिलाएं सुंदर वस्त्र और गहने पहनती हैं। वे मेहंदी लगाती हैं, चूड़ियां पहनती हैं और सज-धजकर तैयार होती हैं। वे पारंपरिक लोक गीत गाकर और नृत्य करके इस त्यौहार का आनंद लेती हैं।
इस खास मौके को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों और परिवार को शायरी संदेश भेज सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आपके रिश्तेदारों के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
हरियाली तीज शायरी (Hariyali Teej Shayari 2024)
1-तेज हवा में झूलों का मज़ा, सावन की बौछारें,
दिल में बसती है खुशी, जब मस्त होकर सखियां हंसें।
तीज का त्यौहार आया, खुशियों की बौछार लाया,
हर चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का समय आया।
2- हरियाली तीज की पावन बेला में,
आपके जीवन में हरियाली और खुशियों का संचार हो,
हरियाली तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं।
इसे भी पढ़ें- Happy Hariyali Teej Wishes & Quotes 2024: सलामत रहे पिया...! हरियाली तीज के खास मौके पर भेजें ये खूबसूरत संदेश
हरियाली तीज विशेस (Hariyali Teej Wishes 2024)
3- हरी-भरी चूड़ियों की खनक, घुंघरू की रुनझुन,
रंग-बिरंगे कपड़ों में सज धज के, सखियाँ हैं मौज में।
तीज का त्यौहार है, खुशियों की बहार है,
मिलकर मनाएँ, हँसी-खुशी के पल बिताएं।
4- तीज के इस पावन अवसर पर,
आपकी जिंदगी में खुशियों की बहार आए।
आपका जीवन खुशहाल हो,
हरियाली तीज की शुभकामनाएं।
इसे भी पढ़ें- हरियाली तीज के मौके पर अपनी पत्नी को दें ये खास उपहार
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं (Hariyali Teej ki Hardik Shubhkamanye)
5- मेहंदी की महक से, हरे रंग की खुशबू छाई,
तीज के इस पावन अवसर पर, दिल में नई उमंग आई।
झूले पर बैठी सखियां, गीत गाती जाएं,
तीज की इस मस्ती में, सबके दिल झूम जाएं।
6- मेहंदी की महक, चूड़ियों की खनक,
सावन की फुहार और रिश्तों का प्यार,
यही है हरियाली तीज का त्यौहार,
हरियाली तीज की बहुत-बहुत बधाई।
7- सावन की तीज का पर्व आया, खुशियां संग लाया,
हरे रंग में सजी धजी, हरियाली ने सारा जहां रंगाया।
सखियों संग झूलें झूला, गीत गाएं मस्ती में,
तीज की इस मस्ती में, खुशियों की बारिश हो।
8- मेहंदी की खुशबू से महके ये सावन,
सोलह सिंगार से सजे हर नारायण।
हरियाली तीज की बधाई हो।
9. मेहंदी से सजे इन हाथों में हरी चूड़ियां खनकती है
तीज के पावन मौके पर सुहागिनें रूप रंग से सजती हैं !
हरियाली तीज की शुभकामनाएं !
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों