Hariyali Teej Quotes 2024: आयो रे तीज आयो...मन में उमंग और दिल में तरंग लायो...हैप्पी हरियाली तीज 2024 !
हिंदू धर्म में हरियाली तीज पर्व का विशेष महत्व है। हिन्दू पंचांग के अनुसार इस साल 7 अगस्त को देश भारत में हरियाली तीज मनाई जाएगी। शादीशुदा महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु, सुख-समृद्धि के लिए शिव जी और मां पार्वती की आराधना करती हैं। व्रत रखकर प्रकृति, हरियाली की भी पूजा नियमित रूप से करती हैं। साथ ही हरे रंग के वस्त्र, चूड़ियां पहनकर अपनी सखियों के साथ झूला झूलती हैं। पारंपरिक गाने गाकर एक-दूसरे को बधाइयां भी देती हैं।
आप भी इस शुभ अवसर पर अपनी सखी-सहेलियों, नाते-रिश्तेदारों को हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामना के संदेश यहां से भेज सकती हैं.
हरियाली तीज के खास मौके पर आप भी अपनी सखी-सहेलियों, नाते-रिश्तेदारों को हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामना के संदेश यहां से भेज सकती हैं। अगर आप भी अपनों को हरियाली तीज की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
1.मेहंदी से सजे हो आपके हाथ
विवाहितों की खनकती चूड़ियां
और घेवर की मिठास
मुबारक हो आपको हरियाली तीज का त्योहार !
Happy Hariyali Teej 2024 !
2. शिव जी की कृपा होगी
मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद
जब मनाएं मिलकर सब हरियाली तीज का त्योहार
हरियाली तीज की बधाई आपको !
3. देवी पार्वती और भगवान शिव
आपके जीवन को
प्रेम, शांति, समृद्धि, खुशी और
अच्छे स्वास्थ्य और धन से भर दें !
हरियाली तीज की बधाई आपको !
4.आयो रे तीज आयो,
मन में उमंग और दिल में तरंग लायो !
हैप्पी हरियाली तीज 2024 !
इसे भी पढ़ें: Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज के दिन पूजा थाली में जरूर शामिल करें ये चीजें, व्रत का मिलेगा पूर्ण फल
5. पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार
मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार !
Happy Hariyali Teej 2024 !
6. तीज व्रत है प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिले आपको शिव जी सा पिया !
हरियाली तीज की बधाई आपको !
7.शिव जी की कृपा होगी
मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद
मुबारक हो आपको तीज का त्योहार !
8. मेहंदी से सजे-रचे लाल-लाल हाथ
हरी-हरी खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास
हरियाली तीज की हार्दिक 2024 !
इसे भी पढ़ें: 6 या 7 अगस्त कब है हरियाली तीज? जानें सही तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
9. बारिश की बूंदे इस सावन में,
फैलाएं चारों ओर हरियाली !
मुबारक हो आपको तीज का त्योहार !
10. रिमझिम मलहार, हल्की-हल्की फुहार है,
बागों में झूले लग गए हैं, रिमझिम सी मलहार है
मुबारक हो आपको तीज का त्योहार !
11. शिव और पार्वती का प्यार अमर हुआ
पार्वती का शिव के लिए जन्म हुआ
एक दूसरे के बिना इनका जीवन अधूरा
इन दोनों के मिलने से ही संसार है पूरा।
Happy Hariyali Teej 2024 !
12. फूल लिखे हैं बागों में
बारिश की है फुहार
दिल से आप सबको मुबारक
यह प्यारा तीज का त्योहार !
Happy Hariyali Teej 2024 !
13. मेरा मन झूम-झूम नाचे
गाए हरियाली गीत
आज पिया संग झूलेंगे
संग में मनाए हरियाली तीज !
हरियाली तीज की हार्दिक 2024 !
14.तीज का त्योहार नारी के
प्रेम और त्याग का प्रतीक है,
आइए इस दिन खुशी और
आनंद के साथ मनाएं !
हरियाली तीज की बधाई !
Happy Hariyali Teej 2024 !
15. चंदन की खुशबू, बादलों की फुहार,
मुबारक हो आपको हरियाली तीज का त्योहार
तीज की शुभकामनाएं…
16. जिस तरह मानसून प्रकृति में लेकर आता है नया जीवन
हरियाली तीज भी आप सभी की जिंदगी में
लेकर आए नई शुरुआत, नए अवसर, ढेरों खुशियां.
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!
17. तेज हवा में झूलों का मज़ा, सावन की बौछारें,
दिल में बसती है खुशी, जब मस्त होकर सखियां हंसें
तीज का त्यौहार आया, खुशियों की बौछार लाया !
Happy Hariyali Teej 2024 !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।