सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन हरियाली तीज मनाई जाती है। आज हरियाली तीज का त्यौहार है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। शादीशुदा महिलाओं के लिए यह दिन बहुत खास होता है। कहते हैं कि अगर इस दिन पूरे विधि-विधान से गौरी-शंकर की पूजा की जाए, तो सुख, समृध्दि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। पूजा की थाली में कुछ खास चीजों का होना बहुत आवश्यक है, जिससे आपको पूजा का पूरा फल मिल सके। चलिए, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं कि हरियाली तीज के दिन पूजा की थाली में कौन सी चीजें जरूर शामिल करनी चाहिए।
हरियाली तीज 2024 पर पूजा थाली में रखें पान के पत्ते
पान के पत्ते में भगवान विष्णु का वास माना गया है। इसके अलावा, पान के पत्ते का मध्य भाग मां लक्ष्मी का स्थान है। वैवाहिक जीवन के सभी रीति-रिवाज भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के सानिध्य में होते हैं। ऐसे में हरियाली तीज पर पूजा थाली में पान के पत्ते अवश्य शामिल करें।
हरियाली तीज 2024 पर पूजा थाली में रखें कुमकुम
कुमकुम सिहागिन स्त्री की पहचान माना जाता है। इसके अलावा, कुमकुम वैवाहिक जीवन की संपन्नता को भी दर्शाता है। हरियाली तीज की पूजा वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाए रखने के लिए की जाती है। ऐसे में इसे भी पूजा थाली में अवश्य शामिल करें एवं माता पार्वती को भी चढ़ाएं।
हरियाली तीज 2024 पर पूजा थाली में रखें अक्षत
चावल को शास्त्रों में धन आकर्षित करने वाला बताया गया है, लेकिन इसके अलावा अक्षत को सुख-समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है। ऐसे में हरियाली तीज की पूजा थाली में अक्षत जरूर रखें। इससे वैवाहिक जीवन समृद्ध बनेगा और पारिवारिक क्लेश से भी छुटकारा मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें:Hariyali Teej 2024 Date : हरियाली तीज कब है, जानें सही तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
हरियाली तीज 2024 पर पूजा थाली में रखें पांच सुपारी
सुपारी का तीज पूजा में बहुत महत्व है। सुपारी श्री गणेश का प्रतीक मानी जाती है और श्री गणेश भगवान शिव एवं माता पार्वती के पुत्र हैं। ऐसे में संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाली सुहागिनों को हरियाली तीज की पूजा में सुपारी रखनी चाहिए। इससे संतान का भाग्य भी खुलता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर हरियाली तीज के दिन पूजा की थाली में कौन चीजें जरूर शामिल करनी चाहिए और क्या है उससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों