पंचांग के अनुसार, साल में कुल तीन तीज मनाई जाती हैं। इन्हीं में से एक है हरियाली तीज जो इस बार 7 अगस्त, दिन बुधवार को पड़ रही है। हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विधान है। मान्यता है कि जो भी सुहागिन स्त्री इस दिन भगवन शिव और माता पार्वती की श्रद्धा के पूजा करते हुए व्रत का पालन करती हैं उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और हाथों में मेहंदी भी रचाती हैं। साथ ही, मेहंदी रचाते समय अपने पति का नाम भी हाथों पर लिखवाती हैं। हालांकि ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि ऐसा करते समय ज्यादातर महिलाऐं कुछ गलितयां कर बैठती हैं। आइये जानते हैं कि हरियाली तीज पर महिलाओं को मेहंदी से पति का नाम हाथ में लिखवाते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
हरियाली तीज 2024 मेहंदी से पति का नाम लिखवाने के नियम
शादीशुदा महिलाओं को हरियाली तीज पर पति का नाम लिखवाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अपने पति का नाम उल्टे हाथ पर लिखवाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि शादीशुदा महिलाएं वामांगी कहलाती हैं यानी कि पति के उल्टे भाग में पत्नी का हिस्सा होता है।
यह भी पढ़ें:Hariyali Teej 2024 Daan: हरियाली तीज पर करें इन चीजों का दान, वैवाहिक जीवन में बनी रहेगी खुशहाली
अगर आप शादीशुदा हैं तो मेहंदी लगवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि पति के नाम के आसपास का हिस्सा थोड़ा खाली छोड़ दें। जिस जगह पर पति का नाम लिखवाया है उस स्थान पर ज्यादा डिज़ाइन बनवाने से व्यक्ति के व्यक्तित्व उलझ हुआ बना रहता है।
यह भी पढ़ें:Hariyali Teej 2024 Date : हरियाली तीज कब है, जानें सही तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
हरियाली तीज पर पति का नाम मेहंदी से लिखवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि फिर उस हाथ को न तो आपको शौच आदि जैसे कामों में इस्तेमाल करना चाहिए औरत न ही उस नाम लिखे हाथ से आपको कोई भी धारदार वस्तु का प्रयोग करना है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर हरियाली तीज के दिन मेहंदी लगवाते समय हाथों ओपर पति का नाम लिखवाना चाहिये या नहीं और अगर लिखवा रहे हैं तो कौन सी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों