हिन्दू धर्म में तीज का बहुत महत्व माना जाता है। पंचांग के अनुसार, साल में तीन बार तीज का पर्व आता है। इन्हीं में से एक है हरियाली तीज जो इस बार 7 अगस्त, दिन बुधवार को पड़ रही है। हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रख भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। हरियाली तीज का व्रत रखने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि जहां सुहागिन महिलाओं द्वारा हरियाली तीज का व्रत रखने से शिवशक्ति की कृपा मिलती है तो वहीं, इस दिन किया गया दान बहुत लाभकारी होता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि हरियाली तीज के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए।
हरियाली तीज के दिन खीरे का दान करना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि खीरे का स्वभाव मुख्य रूप से कड़वाहट वाला होता है। असे में अगर खीरा हरियाली तीज पर दान किया जाए तो यह इस बात का प्रतीक है कि आपके घर में परिवार के सदस्यों के बीच की कड़वाहट दूर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2024 Date : हरियाली तीज कब है, जानें सही तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
सुपारी को श्री गणेश का प्रतीक माना जाता है। इसी कारण से हरीयाल तीज की पूजा में भगवान शिव और माता पार्वती के साथ सुपारी के रूप में गणेश जी की स्थापना एवं पूजा की जाती है। ऐसे में अगर सुपारी का हरियाली तीज के दिन दान किया जाए तो इससे घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज के दिन सौभाग्य प्राप्ति के लिए क्या करें और क्या न करें?
हरियाली तीज के दिन जहां एक ओर पूजा में दीया प्रज्वलित करते हैं तो वहीं, इस दिन सुहागिनों द्वारा दीपदान करना भी शुभ माना जाता है। हरियाली तीज के दिन दीपदान करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मकता का संचार बढ़ता है। घर में खुशहाली का वातावरण बनता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर हारियाली तीज के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए और क्या हैं उससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।