herzindagi
ganesh chaturthi at antilia

Ganesh Chaturthi Celebrations At Ambani's: अंबानी परिवार की नई पीढ़ी के इन सदस्यों की है पहली गणेश चतुर्थी, बहुत खास है यह सेलिब्रेशन

हर साल की तरह इस बार भी अंबानी परिवार ने अपने घर 'एंटीलिया' में गणपति बप्पा का स्वागत किया, जिसमें कई सेलेब्स ने शिरकत की। अंबानी परिवार के लिए इस साल का गणेशोत्सव बेहद खास है। 
Editorial
Updated:- 2023-09-20, 12:49 IST

इस समय पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम मची हुई है। खासकर, महाराष्ट्र में यह त्योहार बहुत उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हर साल की तरह इस बार भी अंबानी परिवार ने अपने घर 'एंटीलिया' में गणपति बप्पा का स्वागत किया, जिसमें कई सेलेब्स ने शिरकत की। इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें कल रात से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अंबानी परिवार के लिए इस साल का गणेशोत्सव बेहद खास है। अंबानी परिवार की नई पीढ़ी के कुछ सदस्यों का यह पहला गणेशोत्सव है। आइए आपको बताते हैं कि कौन-कौन हैं ये सदस्य और साथ ही इस सेलिब्रेशन की कुछ इनसाइड फोटोज भी देखिए।

अंबानी परिवार में हुआ नई पीढ़ी का स्वागत

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Nita Mukesh Ambani Cultural Centre (@nmacc.india)

देश के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने हर साल की तरह इस बार भी अपने घर पर गणपति बप्पा का स्वागत किया। यूं तो हर साल ही अंबानी परिवार का यह सेलिब्रेशन खास होता है, लेकिन इस साल का जश्न और भी ज्यादा खास है और इसके पीछे कई वजह हैं। दरअसल, ईशा अंबानी और आनंद पिरामल के जुड़वां बच्चों कृष्णा और आदिया का यह पहला गणेशोत्सव है। इसके साथ ही मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की पोती यानी आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की बेटी वेदा का भी यह पहला गणपति फेस्टिवल है। आकाश और श्लोका ने 31 मई 2023 को अपनी बेटी वेदा का स्वागत किया। वहीं, 19 नवम्बर 2022 को ईशा अंबानी और आनंद पिरामिल के घर ट्विन्स के जन्म लिया था। नई पीढ़ी के साथ अंबानी परिवार का ये गणेशोत्सव बहुत खास है।

अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी हैं सेलिब्रेशन का हिस्सा

anant isha engagement

अंबानी परिवार के लिए इस साल का गणेश उत्सव खास होने की एक वजह यह भी है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई के बाद एक कपल के तौर पर ये दोनों का पहला गणेशोत्सव है और अंबानी परिवार अपनी होने वाली बहू का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi: अंबानी परिवार में शुरू हुआ गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन, शामिल हुईं बड़ी हस्तियां

रोशनी की चादर से सजा है एंटीलिया

ambani family new generation

मुकेश अंबानी का घर गणेश चतुर्थी के खास मौके पर खूबसूरती से सजाया गया। बप्पा की मूर्ति के पीछे 'एंटीलिया चा राजा' लिखा हुआ था और बप्पा का भव्य स्वागत किया गया। इस खास मौके पर शाहरुख खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण और भी कई सेलेब्स नजर आए। येलो और गोल्डन साड़ी में नीता अंबानी भी इस खास मौके पर बेहद खूबसूरत और एलीगेंट लग रही थीं।

यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi: मुकेश अंबानी के गणेश उत्सव में स्टार किड्स ऐसे लुक में दिखे

यहां देखें सेलिब्रेशन का खास वीडियो

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Nita Mukesh Ambani Cultural Centre (@nmacc.india)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

 

 

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।