देश के बड़े बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी का नाम हमेशा ही चर्चा में रहता है। कभी उनके अद्भुद कार्यों की वजह से तो कभी अपने कला प्रेम की वजह से। जी हैं, एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर होने के साथ-साथ नीता अंबानी विभिन्न तरह की आर्ट की समझ रखती हैं और समय-समय पर आर्ट्स और प्राकृति से अपने प्रेम को जताने का मौका भी नहीं छोड़ती हैं। कुछ ऐसा ही नीता अंबानी ने गणेश उत्सव के दौरान भी किया। जहां पूरा देश इस वक्त श्री गणेश भगवान की भक्ति में मग्न है और अपनी भक्ति भाव को तरह-तरह से दिखा रहा है वहीं नीता अंबानी ने भी अपने सपने को पूरा किया और गणेश जी के प्रति अपनी भक्ति को प्राकृतिक रूप से दर्शाया।
जी हां, एंटीलिया में हर त्योहार बहुत ही खास अंदाज में मनाया जाता है। गणेश उत्सव पर भी अंबानी परिवार खास आयोजन करता आया है और इस बार भी ऐसा ही हुआ। एंटीलिया में इस बार 3 दिन तक गणेश जी का पंडाल सजा रहा और फिर उनका धूम-धाम से विर्सजन किया गया है। मगर इस दौरान जो सबसे ज्यादा देखने वाली चीज थी वो थी एंटीलिया की सजावट। इस बार नीता अंबानी ने एंटीलिया की सजावट ठीक वैसे ही कराई जैसा उन्होंने सपना देखा था। चलिए हम आपको बताते हैं कि इस बार एंटीलिया की सजावट में क्या थी खास बात ।
किसी भी त्योहार या उत्सव को एंटीलिया में हमेशा ही बहुत बड़े स्तर पर मनाया जाता है और सबसे सुंदर की जाती है एंटीलिया की सजावट, जो बाहर से ही इतनी खूबसूरत होती है कि लोग उसे दूर-दूर से देखने आते हैं। जरा सोच कर देखिए कि एंटीलिया के अंदर फिर क्या ही नजारा रहता होगा। गणेश उत्सव के मौके पर भी एंटीलिया की सजावट खास थी। इस बार नीता अंबानी ने प्राकृतिक थीम को चुना और फूल पत्तियों की मदद से डांसिंग गणेश जी की मुर्तियां तैयार करवाईं।
इसे जरूर पढ़ें- मुकेश और नीता अंबानी का घर एंटीलिया क्या अनाथालय की जमीन पर बना है?
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें- Photos: इन अवसरों पर किसी दुल्हन की तरह सज चुका है एंटीलिया
उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।