herzindagi
What is the controversy of antilia

मुकेश और नीता अंबानी का घर एंटीलिया क्या अनाथालय की जमीन पर बना है?

मुकेश अंबानी के घर की खूबसूरती के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि यह घर जिस जमीन पर बना है वो असल में कितनी विवादित है?
Editorial
Updated:- 2023-08-16, 13:52 IST

जब भी बात एंटीलिया की होती है, तो हमेशा ही हमें आलीशान हाई-टेक महल दिखता है जो दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है। मुकेश अंबानी का घर जिस जगह मौजूद है वो बिलियन एयर रो कहलाती है जहां देश के सबसे अमीर लोग रहते हैं।  27 मंजिलों का घर एंटीलिया 173 मीटर ऊंचा है और यहां 168 कार पार्क होने की जगह है। 9 हाई स्पीड लिफ्ट, 50 सीट का थिएटर, टेरेस गार्डन, स्विमिंग पूल, स्पा, हेल्थ सेंटर, मंदिर के साथ-साथ एक स्नो रूम भी है। 

अब यकीनन इस बिल्डिंग को आर्किटेक्चर का मार्वल कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। एंटीलिया देश ही नहीं दुनिया भर में फेमस है। 2014 से यह दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट रेजिडेंट बना हुआ है और इसकी कीमत अब लगभग 15000 करोड़ तक हो गई है। 

अब एंटीलिया की बात हो रही है, तो क्यों ना उससे जुड़ी कुछ और बातें भी कर लें। क्या आपको पता है कि एंटीलिया की जमीन को लेकर कितने विवाद होते आए हैं? यह जमीन असल में एक चैरिटी की थी जिसके बाद यहां मुकेश अंबानी का आशियाना बना। 

antilia and controversy

इसे जरूर पढ़ें- देखें एंटीलिया की Unseen Pics और जानें रोचक फैक्‍ट्स 

एंटीलिया की जमीन का कौन था असली मालिक?

बात 2002 की है, महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड (MWB) की जमीन को बेचा गया था। इसके खिलाफ अब्दुल मतीन नामक एक टीचर और जर्नलिस्ट ने 2005 में पेटिशन भी फाइल की थी। इस बारे में MWB की तरफ से बयान भी आया था कि इस मामले में तत्कालीन सीईओ और चेयरमैन शामिल हैं। यह बताता था कि मुकेश अंबानी का घर वक्फ बोर्ड की जमीन पर ही बना है। 

महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड नामक चैरिटेबल ट्रस्ट के कई जगहों पर अनाथालय हैं और इस जमीन पर भी वही बनना था। हालांकि, जब इस मामले में बोर्ड द्वारा रिपोर्ट पेश की गई तब इसे 'बदमाशी (Mischief)' कहा गया और बताया गया कि इसे गलत तरीके से बेचा गया है। 

दरअसल, वक्फ एक्ट के मुताबिक अगर इस तरह की कोई भी जमीन बेची जाती है, तो उसके लिए बोर्ड के दो-तिहाई मेंबर्स का बहुमत जरूरी होता है, लेकिन जब इस जमीन की डील हो रही थी तब ऐसा कुछ नहीं हुआ था। कम से कम इंडिया टुडे की रिपोर्ट तो ऐसा ही मानती है। उस रिपोर्ट में संदेश ताड़वी का जिक्र है जो वक्फ बोर्ड के सीईओ थे और इस जमीन की बिक्री को लेकर उन्होंने ही बदमाशी शब्द का इस्तेमाल किया था। 

controversial land of antilia

आखिर बोर्ड के पास कहां से आई थी एंटीलिया की जमीन?

यह मामला 1996 का है। करीम भाई इब्राहिम नामक एक शख्स ने यह जमीन महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड को अनाथालय बनाने के लिए दी थी। इस जमीन पर शिक्षा और समाजसेवा से जुड़े कार्य ही होने थे। 

हालांकि, 2002 में भी जब जमीन की डील हो रही थी तब एक कमेटी बैठी थी जिसने ट्रांसफर को सही माना था और बाद में नवंबर 2002 में ये जमीन अंबानी के नाम कर दी गई थी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अंबानी को जमीन बेचने के दौरान वक्फ बोर्ड के कई कानून तोड़े गए थे।  

गाहे-बगाहे हमेशा ही इस बारे में बात उठती रहती है कि मुकेश अंबानी का घर बहुत ही विवादित जगह पर बना है। आपको शायद पता ना हो, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक समारोह में यह तक कह किया था कि अगर मुंबई में उनकी सरकार होती, तो वक्फ बोर्ड की जमीन पर घर बनने नहीं देते और बाद में भी तुड़वा देते।  

इसे जरूर पढ़ें- एंटीलिया की इनसाइड फोटोज 

केजरीवाल के इस बयान का वीडियो भी आप यहां देख सकते हैं।   

क्या अभी भी विवादित है एंटीलिया की जमीन? 

जी हां, यह जमीन अभी भी विवादित की श्रेणी में ही आती है। हालांकि, यह लीगली मुकेश अंबानी के नाम पर ट्रांसफर है इसलिए यहां वक्फ बोर्ड की गलती मानी जा सकती है, लेकिन मुकेश अंबानी की नहीं। इस मामले में हाई कोर्ट ने वक्फ बोर्ड से सवाल-जवाब भी किए थे और यह बात सामने आई थी कि जमीन बेचते समय 9 में से 5 मेंबर ही मौजूद थे और यहां दो-तिहाई मेंबर्स की नामौजूदगी में जमीन का सौदा हुआ है।  

mukesh ambani home land

इस मामले में कई एफिडेविट भी पेश किए गए हैं और इंडिया टुडे की रिपोर्ट बताती है कि जमीन बेचने के दौरान सिर्फ चैरिटी कमीशनर की अनुमति ली गई थी, बल्कि कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि वक्फ बोर्ड भी इसमें शामिल था। मुद्दा चाहे जो भी हो ये तो सच है कि मुकेश अंबानी का घर जिस जमीन पर बना है वो विवादित है।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।