112 dial

संकट में फंसे लोगों के लिए देवदूत बनी 112 सेवा, बिना बताए पुलिस को मिल जाएगी आपकी लोकेशन, अब मदद होगी और भी तेज

क्या आप जानते हैं कि यदि आप किसी मुसीबत में पड़ जाते हैं तो केवल 112 नंबर डायल करें। जी हां, ऐसा करने से कई फायदे आपको हो सकते हैं। ऐसे में सुविधा के बारे में पता होना जरूरी है। जानते हैं, इस लेख के माध्यम से...
Editorial
Updated:- 2025-12-31, 16:47 IST

इमरजेंसी सर्विस 112 पर कॉल करने पर अब आपकी लोकेशन अपने आप ही शेयर हो सकती है। जी हां, पहले ऐसा नहीं होता था पर अब ये सुविधा दी जा रही है। आपको बता दें, चाहे पुलिस हो, फायर हो या एम्बुलेंस हो, इन सर्विसेस तक अब आपको जाने की जरूरत नहीं है बल्कि ये आप तक पहुंचेंगे। आपकी रियल टाइम लोकेशन को शेयर करने की पूरी जिम्मेदारी और गूगल ने उठा ली है। अब सवाल यह है कि आखिर यह कैसे काम करेगा और 112 नंबर डायल करने पर क्या-क्या सुविधा मिलने वाली है तो आज का हमारा लेख आपके लिए है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यदि आप किसी इमरजेंसी में पड़ जाती है तो कैसे आपको मदद मिल सकती है। पढ़ते हैं आगे... 

112 नंबर पर डायल करने से क्या होगा? 

गूगल ने इंडिया में इमरजेंसी लोकेशन सर्विस यानी ईएलएस को लाइव कर दिया है। अब आप सोच रहे होंगे कि क्या है इसका मतलब, अगर आपने 112 पर कॉल किया तो आपकी रियल टाइम लोकेशन ऑपरेटर के पास नजर आएगी। ऐसा होने से कॉल पर रिस्पांस टाइम से हो या ना हो लेकिन लोकेशन पहले पहुंच जाएगी। 

112 dial

गूगल इसके लिए आपके फोन के जीपीएस, वाई-फाई, मोबाइल नेटवर्क का सहारा ले लेगा। कई बार ऐसा होता है कि हम कुछ ऐसी परिस्थितियों में होते हैं कि जब अपनी सही लोकेशन नहीं बता पाते हैं। उसके कारण हमें मदद भी देरी से मिलती है। ऐसे में इमरजेंसी लोकेशन सर्विस इस समस्या को दूर करने में सक्षम है। 

इसे भी पढ़ें - 19 Minute 34 Second Viral Video की तरह साल 2025 में कई महिलाओ का वीडियो हुआ था लीक, जिसने ऑनलाइन सुरक्षा से लेकर महिलाओं की सेफ्टी पर उठाए सवाल

 112 पर एसएमएस करने पर भी यह काम कर सकती है। गूगल की ये सर्विस भारत के मुख्य राज्य उत्तर प्रदेश में लाइव हो चुकी है। जल्दी यह देश भर के अन्य राज्य में भी लाइव हो जाएगी। सबसे अच्छी बात ये है कि इस लोकेशन के लिए आपको कॉल या एसएमएस ही करना है। कोई अन्य फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। दूसरी बात यदि आप 112 नंबर पर कॉल करते हैं और जैसे आपकी लोकेशन ऑपरेटर के पास पहुंचती है तो आपके लोकेशन को सेव नहीं किया जाएगा। यानी ये पूरी तरीके से सुरक्षित है। आपका डाटा पूरी तरीके से सुरक्षित रहेगा।

112 dial (2)

हालांकि, पहले भी हमारे पास कई ऐसे इमरजेंसी नंबर मौजूद हैं, जिस पर कॉल किया जाए तो तुरंत मदद मिलती है, लेकिन यह नंबर आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में हम आपको सुझाव देते हैं कि आप तुरंत इस नंबर को अपने फोन में सेव कर लें।

इसे भी पढ़ें - अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल उठाना पड़ सकता है भारी, Sextortion स्कैम से बचने के लिए तुरंत करें ये काम

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik/pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।