herzindagi
image

बारिश में सीढ़ी या नालियों के जरिए घर में हर दिन घुस जाते हैं कनखजूरे? किचन में रखी इन चीजों से तैयार करें मिश्रण और देखें कमाल

बारिश में अगर आप भी कनखजूरों से तबाह हो गई हैं, तो आप रसोई में मौजूद कुछ चीजों की मदद से उसे दूर भगा सकती हैं। इसके लिए आपको बस मिर्च पाउडर सहित अन्य चीजें को सही मात्रा में मिलाकर एक मिश्रण तैयार करना होगा। इसके बाद, आप इस मिश्रण को दरवाजों, नालियों या सीढ़ियों पर छिड़कें। यह प्राकृतिक उपाय मिनटों में कनखजूरों को घर से दूर भगा देगा।
Editorial
Updated:- 2025-07-23, 01:18 IST

बारिश का मौसम अपने साथ हरियाली और ठंडक तो लाता है, लेकिन कभी-कभी कुछ बिन बुलाए मेहमान भी ले आता है। इनमें सबसे ज्यादा  परेशान करने वाले होते हैं- कनखजूरे। ये बहु-पैर वाले जीव नमी वाली जगहों जैसे सीढ़ियों, नालियों, बाथरूम और बेसमेंट के जरिए आपके घर में घुस जाते हैं और किसी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। कनखजूरे, खासकर रात के समय घर के अंदर एंट्री लेते हैं, जो कि बिस्तर तक आ जाती हैं। इसकी कुछ प्रजातियां तो काट भी सकती हैं, जिससे खुजली, जलन या एलर्जी हो सकती है। कनखजूरे घर में सिर्फ गंदगी की वजह से नहीं आते हैं, बल्कि यह नमी के कारण भी घुस जाते हैं। सबसे बड़ी मुसिबत इसे घर से बाहर निकालने में होती है। वैसे तो बाजार में कनखजूरे मारने के लिए कई केमिकल स्प्रे मिलते हैं, लेकिन वे छोटे बच्चों और पालतू जानवरों के लिए हानिकारक हो सकते हैं। अगर आपके घर में भी कनखजूरे हर दिन दिखकर आपकी रातों की नींद और दिन का चैन छीन रहे हैं, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए एक ऐसा अचूक और बेहद आसान होममेड मिश्रण लेकर आए हैं, जिसे बनाने के लिए आपकी रसोई में ही मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल होता है। यह मिश्रण इतना असरदार है कि यह मिनटों में कमाल कर दिखाएगा और आपके घर से कनखजूरों का नामोनिशान मिटा देगा। तो आइए बिना देर किए इस सल्यूशन के बारे में जान लेते हैं।

घर से कनखजूरे भगाने का रामबाण उपाय क्या है?

बारिश के मौसम में नमी बढ़ने के साथ ही कनखजूरों का घर में प्रवेश बढ़ जाता है। ये जीव अंधेरी और नमी वाली जगहों पर रहने के लिए आपके घर की सीढ़ियां, नालियां, बाथरूम या बेसमेंट से होते हुए घर में घुस आते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए आप किचन में रखा तेज पत्ता, विनेगर और नमक की मदद से एक मिश्रण तैयार कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल करते ही आपको घर से कनखजूरे तुरंत नौ दो ग्यारह हो जाएंगे। यह मिश्रण कनखजूरों को भगाने के लिए बेहद शक्तिशाली है। तेज पत्ते की तेज गंध और विनेगर व नमक का गुण कनखजूरों को दूर भगाता है।

इसे भी पढ़ें- मानसून में घर में हर जगह दिखने लगा है कनखजूरा, केवल 5 रुपये में दिखाएं बाहर का रास्ता...नहीं रहेगा कान में घुसने का डर

आवश्यक सामग्री

how to get rid of centipedes easily

  • 5-6 तेज पत्ता
  • 1/2 कप सफेद सिरका
  • 1/4 कप नमक 
  • 1 कप पानी
  • एक स्प्रे बोतल

कनखजूरा भगाने के लिए मिश्रण बनाने का तरीका

  • सबसे पहले, तेज पत्तों को हाथ से या इमामदस्ते में मोटा-मोटा पीस लें ताकि उनकी गंध अच्छे से निकल सके।
  • एक कटोरे में सफेद सिरका, नमक और पानी डालें। नमक को अच्छी तरह घुलने तक मिलाएं।
  • अब इसमें पिसे हुए तेज पत्ते डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
  • इस घोल को एक स्प्रे बोतल में भर लें। इस्तेमाल करने से पहले हर बार अच्छी तरह से हिलाएं ताकि तेज पत्ते के कण और घोल समान रूप से मिल जाएं।

इसे भी पढ़ें- बारिश होते ही घर में दस्तक देने लगे हैं कनखजूरे? इनकी एंट्री पर बैन लगा सकती हैं घर में रखी ये चीजें

इस्तेमाल करने का तरीका

how to get rid of centipedes

उन सभी जगहों की पहचान करें जहां से कनखजूरे घर में प्रवेश करते हैं या जहां वे छिपते हैं। इसमें दरवाजों और खिड़कियों के किनारे, नालियों के मुहाने, सीढ़ियों के कोनों, बाथरूम के वेंट और बेसमेंट की दरारें आदि शामिल हैं।

तैयार घोल को सीधे इन जगहों पर अच्छी तरह से स्प्रे करें। दरवाजों और खिड़कियों की चौखटों पर, नालियों के अंदर और आसपास, और किसी भी संभावित प्रवेश बिंदु पर इसे उदारता से छिड़कें।

आप इस मिश्रण को सीधे उन कनखजूरों पर भी स्प्रे कर सकती हैं जिन्हें आप घर में देखती हैं।

इसे भी पढ़ें- किचन-टॉयलेट में आपको भी दिखते हैं कनखजूरे? इन 4 पत्तों से ऐसे पाएं छुटकारा, दोबारा गलती से भी नहीं देंगे दस्तक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।