Kankhajura Se Chhutkara Kaise Paye: बारिश होते ही घर में दस्तक देने लगे हैं कनखजूरे? इनकी एंट्री पर बैन लगा सकती हैं घर में रखी ये चीजें !

Kankhajura Se Chhutkara Kaise Paye: बारिश में कनखजूरे घर में आते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए महंगे केमिकल खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि घर में रखी कुछ चीजें ही इसे भगाने के लिए काफी हैं। फिटकरी, नमक और काली मिर्च का इस्तेमाल करके आप इनकी एंट्री पर बैन लगा सकती हैं। इन तीनों को मिलाकर पाउडर या स्प्रे बनाकर इनका कैसे इस्तेमाल करना है, आइए इस बारे में हम आपको बताते हैं।
image

बारिश का मौसम जहां एक ओर राहत और ठंडक लेकर आता है, वहीं दूसरी ओर यह अपने साथ कुछ बिन बुलाए मेहमानों को भी लेकर आता है। इन्हीं में से एक कनखजूरा भी है, जो दिखने में छोटे जरूर होते हैं, पर तेज रेंगने वाले और नमी व अंधेरी जगहों को पसंद करते हैं, और अक्सर बरसात होते ही हमारे घरों में घुसपैठ करने लगते हैं। इनकी मौजूदगी से खतरा बढ़ जाता है। बच्चों को काटने या कान में घुस जाने का डर भी बना रहता है। अगर आपके घर में भी बारिश के साथ कनखजूरों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है और आप इन्हें बिना किसी हानिकारक रसायन के बाहर निकालना चाहती हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। अब, आपको बाजार से महंगे कीटनाशक खरीदने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको आपके ही घर में रखी कुछ ऐसी आम चीजों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप कनखजूरों को अपने घर से दूर रख सकती हैं और उनकी एंट्री पर हमेशा के लिए बैन लगा सकती हैं। आइए उन घरेलू नुस्खों के बारे में जान लेते हैं, जिनकी मदद से आप अपने घर को कनखजूरों से मुक्त और सुरक्षित बना सकें।

कनखजूरे से छुटकारा कैसे पाएं?

kankhajura bhagane ke upay

कनखजूरे से छुटकारा पाने के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल

  • 2 चम्मच फिटकरी पाउडर
  • 2 चम्मच नमक
  • 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • 1 लीटर पानी

होममेड स्प्रे तैयार करने का तरीका

इन सभी पाउडरों को मिलाकर उन जगहों पर छिड़क दें, जहां कनखजूरे दिखते हैं।आप चाहें तो इन पाउडरों को 1 लीटर पानी में घोलकर अच्छी तरह मिलाएं और इसे स्प्रे बोतल में भरकर प्रभावी जगहों पर स्प्रे करें। यह घोल एक निवारक और संपर्क कीट नाशक दोनों के रूप में काम करेगा।

इस्तेमाल करने का सही तरीका

Kankhajura bhagane ke liye kya kare

उन सभी नमी वाली और अंधेरी जगहों की पहचान करें जहां कनखजूरे छिपे हो सकते हैं या जहां से वे घर में प्रवेश कर सकते हैं। इनमें बाथरूम के कोने, सिंक के नीचे, नाले, बेसमेंट, स्टोररूम, दीवारों की दरारें और खिड़की-दरवाजों के किनारे शामिल हैं।इन उपायों को नियमित रूप से, खासकर बारिश के मौसम में, हर 2-3 दिन में दोहराएं।

इसे भी पढ़ें-Kankhajura Bhagane Ke Upay: बाथरूम या सिंक के जरिए घर में घुस जाता है कनखजूरा? इन फ्री की चीजों का इस्तेमाल कर ऐसे पाएं छुटकारा

कनखजूरे को घर से भगाने के लिए सिर्फ फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करें?

fitkari ke upay for money

फिटकरी में कसैला और दुर्गंधहीन गुण होता है जो कई कीटों को पसंद नहीं आता है। फिटकरी का पाउडर बना लें। इसे उन जगहों पर छिड़कें, जहां से कनखजूरे घर में प्रवेश कर सकते हैं। यानी आपको इसका छिड़काव दरवाजों और खिड़कियों के किनारे, दरारें, बाथरूम के कोनों और नालियों के पास करना है। 1 लीटर पानी में 2 चम्मच फिटकरी पाउडर घोल लें। इस घोल को एक स्प्रे बोतल में भरकर उन सभी संभावित जगहों पर स्प्रे करें जहां कनखजूरे दिखते हैं या छिप सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-किचन-टॉयलेट में आपको भी दिखते हैं कनखजूरे? इन 4 पत्तों से ऐसे पाएं छुटकारा, दोबारा गलती से भी नहीं देंगे दस्तक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP