गर्मी के मौसम में लोग घर के बगीचे में जाकर टहलना, घूमना और बैठना पसंद करते हैं। लेकिन अगर इन दिनों हल्की या तेज बारिश हो जाएं, तो जहरीले कीड़े-मकोड़े अपने घर से निकलकर बैठने वाली कुर्सी या पेड़-पौधे के आस-पास घूमने लगते हैं। अब ऐसे में गार्डन में बैठना जितना आरामदायक होता है। उतना ही मुश्किल यहां पर कीड़ों के निकलने पर बैठना होता है। दिखने वाले छोटे-छोटे कीड़े जैसे लाल चींटियां, बिच्छू जैसे कीड़े के रेंगने वाले जहरीले कीड़े अगर काट लें तो खुजली शुरू हो जाती है। वहीं कुछ मामलों में तो स्किन पर जलन या एलर्जी भी पैदा कर सकते हैं। ऐसे में लोग इससे बचने और इन्हें खत्म करने के लिए बाजार से केमिकल वाले कीटनाशकों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप इसके आदी हो गए हैं, तो यह सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है। अगर आपके गार्डन एरिया में भी इन कीड़ों ने अपना डेरा जमा लिया है, जिसकी वजह से यहां घूम नहीं पाती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे सफेद पाउडर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके छिड़काव से गायब हो सकते हैं।
टेलकम पाउडर से छोटे रेंगने वाले कीड़े जैसे कि चींटियां, तिलचट्टे और सिल्वर फिश को दूर कर सकते हैं। बता दें कि टेलकम पाउडर चिकना होता है, जिसके कारण जब इसका छिड़काव किया जाता है, तो कीड़ों को उस पर चलने में दिक्कत होती है और आगे नहीं बढ़ पाते हैं।
इसे भी पढ़ें- बारिश होने के बाद घर में निकलने लगे हैं छोटे-छोटे कीड़े, इन 3 ट्रिक्स से मिनटों में हो सकते हैं गायब
चीटियों को दूर करने के लिए आप पाउडर में हल्दी मिलाकर इन्हें दूर भगा सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में पाउडर लें अब इसमें हल्दी का पाउडर मिलाकर, जहां पर कीड़े हैं। वहां पर छिड़काव करें। हल्दी में मौजूद इसमें एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल और इसकी गंध कीड़ों को दूर रखने में मदद करता है।
आप इस उपाय को पढ़कर सोच में जरूर पड़ जाएंगे कि आखिर शक्कर कैसे। बता दें कि बगीचे में घूम रहे कीड़ों को शक्कर आकर्षित करने का काम करती है। वहीं बोरिक पाउडर उन्हें खत्म करने का काम। अब ऐसे में इन दोनों चीजों को मिक्स करके जब गमले या किसी दूर स्थान पर डालते हैं, तो सभी कीड़े बगीचे में हटाकर उस जगह पर इकट्ठा हो जाएंगे।
कपूर को पीसकर टेलकम पाउडर में मिलाकर भी कीड़ों को गार्डन से दूर रख सकती हैं। इसके लिए इस मिश्रण को गार्डन की बॉर्डर पर छिड़कें। कपूर की तीव्र गंध से कीड़े भाग ते हैं और टेलकम पाउडर उनकी गतिविधि रोकता है।
इसे भी पढ़ें- घर में हर जगह छिपकली और कॉकरोच देखकर हो गई हैं परेशान? बस पानी में इन 3 चीजों को मिलाकर लगाएं पोंछा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।