टेलकम पाउडर की मदद से दूर कर सकते हैं अपनी ये 4 परेशानियां

गर्मी के दिनों में आपने अपने चेहरे पर तो खूब टेलकम पाउडर का इस्तेमाल किया होगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसे और किस तरीके से यूज कर सकते हैं? अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।

can talcum powder uses in cleaning

टेलकम पाउडर का इस्तेमाल सिर्फ त्वचा पर लगाने के लिए ही नहीं, बल्कि आपकी कई सारी परेशानियों को दूर करने में भी कारगर होता है। अब, आप ये जरूर सोच रहे होंगे कि आखिर ये मामूली सा पाउडर स्किन पर लगाने के अलावा किस काम में आ सकता है। आपको बता दें, इसकी मदद से आप आप घर के कई सारे काम को आसान बना सकते हैं। जी हां, टेलकम पाउडर के कई अनोखे उपयोग हैं। आइए इसी के साथ हम आपको टेलकम पाउडर के 4 अद्भुत उपयोग के बारे में बताते हैं।

टेलकम पाउडर का इस्तेमाल कैसे करें?

is talcum powder useful

जूते की बदबू दूर करने में

गर्मी के दिनों में आपने अपने चेहरे पर तो खूब टेलकम पाउडर का इस्तेमाल किया होगा। लेकिन क्या आपने कभी इसका यूज अपने जूते के लिए किया है? आपको बता दें कि टेलकम पाउडर का उपयोग आप जूतों से पसीने और दुर्गंध को दूर करने में कर सकते हैं। अपने जूतों में थोड़ा सा पाउडर छिड़कें और उन्हें रात भर के लिए छोड़ दें। इससे आपके जूते की गंध दूर हो सकती है।

बिस्तर के लिए करें टेलकम पाउडर का उपयोग

what are the uses of talcum powder

अच्छी और आरामदायक नींद लाने के लिए बिस्तर का सही होना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप टेलकम पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके बिस्तर को खुशबूदार बनाने के साथ आपको चैन की नींद लेने में मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए आप टेलकम पाउडर का इस्तेमाल बेडशीट्स के चारों कोनों पर कर सकते हैं। इससे पूरे बेड पर अच्छी खुशबू बरकरार रहेगी।

इसे भी पढ़ें-इस तरीके से बिछाएं बिस्तर पर चादर,नहीं आयेगी एक भी सिकुड़न

ऑफिस या स्कूल बैग की गंध से दिलाएगा छुटकारा

ऑफिस या स्कूल बैग के गंध से छुटकारा पाने के लिए आप टेलकम पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अक्सर बैग में लंच ले जाने की वजह से इसमें खाने की गंध आने लगती है। ऐसी स्थिति में, टेलकम पाउडर की सुगंध आपके बैग को ताजा बनाए रखने में मदद कर सकता है। अपने बैग में पाउडर को चारों तरफ डालें और इसे 2-3 घंटे के बाद हटा लें। ये ट्रिक आपके बैग को खुशबूदार बना सकता हैं।

इसे भी पढ़ें-ऑफिस बैग में रखें ये एक चीज, होगी नौकरी में तरक्की

लिपस्टिक सेट करने में

lipstick

अगर आप अपने होंठों पर ग्लॉसी लिपस्टिक लगाती हैं और वह बार-बार फैल जाती है, तो ऐसी स्थिति में टेलकम पाउडर की मदद से आप इसे सेट कर सकती हैं। खास बात यह है कि पाउडर आपकी ग्लॉसी लिपस्टिक को मैट लुक देने में कारगर होता है।

इसे भी पढ़ें-5 लिप कलर जो करते हैं हर तरह के स्किन टोन को सूट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP