इस तरीके से बिछाएं बिस्तर पर चादर,नहीं आयेगी एक भी सिकुड़न

Easy Hacks: बिस्तर पर चादर बिछाने के कुछ देर बाद ही उस पर सिकुड़न आ जाती है तो अपनाएं ये तरीका।

 
What is the proper way to fold sheets

कमरे को साफ-सुथरा रखने के साथ-साथ बिस्तर को भी साफ रखना बेहद जरूरी होता है। बिस्तर पर चादर बिछाते ही कमरे का पूरा माहौल बदल जाता है। हालांकि कई बार सही तरीके से चादर ना बिछाने पर हम जैसे ही बेड पर बैठ कर हटते हैं वैसे ही चादर पूरी तरह से खराब हो जाती है। इस वजह से हमें दिन में कई बार चादर को दोबारा से सही करना पड़ जाता है। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे चादर पूरे दिन सही रहेगा।

चादर को बिछाते वक्त करें ये काम

right way to fold sheets

चादर को खरीदते समय अक्सर ध्यान रखे कि वह छोटी न हो। किंग साइज का चादर खरीदें। चादर को बिछाते समय उसके चारों तरफ गद्दे के नीचे फोल्ड करते हुए दबाएं।

रबर बैंड का करें इस्तेमाल

how to make a bed professionally

इसे भी पढ़ें-चादर पर लगे जिद्दी दाग हटाने के लिए फॉलो करें ये हैक्स

चादर को सिकुड़ने से बचाने के लिए आप इसे बिछाते समय चादर के किनारे पर रबड़ को फंसाते हुए गद्दे में फसाएं। अगर आप इसका परमानेंट इलाज करना चाहती हैं तो कपड़ों में लगने वाले रबर बैंड को फंसाते हुए सिलें। इस तरीके को अपनाकर आप रोजाना होने वाली परेशानी से निजात पा सकती हैं।

किनारे पर लगाएं गांठ

proper way to fold bed sheets

चादर के चारों किनारे पर गांठ को लगाएं। इसके बाद चादर को बिस्तर पर डालकर बिछाएं और गांठ वाले हिस्से को गद्दे के नीचे दबाते हुए फिक्स करें।

चौकोर आकार में कोने को करें फोल्ड

how to spread bedsheet on bed

चादर को बिछाने के बाद उसके चारों कोनों को चौकोर आकार में फोल्ड करते हुए गद्दे के नीचे दबाएं। ऐसा करने से चादर खराब नहीं होगी और न ही उसे बार-बार सही करना पड़ेगा। (इन तरीकों से मिलाएं कमरे और चादर का तालमेल)

सेफ्टी पिन का करें इस्तेमालर

चादर को एक ही जगह पर फिक्स करने के लिए आप सेफ्टी पिन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए चादर के किनारे में सेफ्टीपिन को लगाकर गद्दे के नीचे दबाएं। इस तरीके से आपकी चादर बिस्तर से बिल्कुल नहीं हिलेगी।

इसे भी पढ़ें- 200 रुपये से कम में मिलने वाली इन चादरों से बेहद खूबसूरत दिखेगा आपका घर

बेडशीट के कपड़े का करें सही चयन

how to select right bedsheet cloth

बेडशीट को खरीदते हैं उसके कपड़े का विशेष ध्यान रखें। चादर के कपड़े को कभी भी बहुत ज्यादा मुलायम न खरीदें। मुलायम कपड़ा जल्दी फिसलता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik,Suttterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP