
हम अक्सर यह मान लेते हैं कि भाग्य केवल ग्रह-नक्षत्रों की चाल और किस्मत पर निर्भर करता है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र की मानें तो हमारी कुछ ऐसी आदतें हैं जो हमारे जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकती हैं। ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति की रोजमर्रा की छोटी-छोटी आदतें भी भाग्य को बनाने या बिगाड़ने में बड़ी भूमिका निभाती हैं। कई बार हम बिना सोचे-समझे कुछ ऐसे काम करते हैं जिनका असर धीरे-धीरे हमारी ऊर्जा, सोच और जीवन की दिशा पर पड़ने लगता है। ज्योतिष बनाता है कि आपकी गलत आदतें व्यक्ति की सकारात्मक ऊर्जा को कमजोर कर देती हैं। इसका प्रभाव धीरे-धीरे आपके धन, करियर, रिश्तों और स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक असर डालने लगता है। आइए सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी से जानें ऐसी कौन सी आदतें हैं जिससे आपका भाग्य बिगड़ सकता है।
अक्सर लोग अपनी सुविधा या फैशन की वजह से दूसरों के कपड़े भी पहन लेते हैं, लेकिन ज्योतिष के अनुसार यह आदत ऊर्जा के आदान-प्रदान से जुड़ी मानी जाती है।

एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी बताते हैं कि हर व्यक्ति की अपनी एक अलग ऊर्जा और आभामंडल होता है। जब आप किसी और के कपड़े पहनती हैं, तो उसके साथ जुड़ी सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा भी आपके जीवन में प्रवेश कर सकती है। ऐसे में यदि सामने वाला व्यक्ति किसी मानसिक तनाव, बीमारी, आर्थिक संकट या नकारात्मक सोच से गुजर रहा हो, तो उसकी ऊर्जा उन कपड़ों के माध्यम से आप तक पहुंच सकती है। इसका असर आपके मूड, निर्णय लेने की क्षमता और जीवन की स्थिरता पर पड़ सकता है। वास्तव में आपकी यह आदत आपके भाग्य को खराब कर सकती है और आपके बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं। आपको किसी भी स्थिति में दूसरों के कपड़े पहनने से बचना चाहिए।
View this post on Instagram
अगर आप भी दांतों से नाखून चबाती हैं तो आपकी यह आदत आपको परेशान कर सकती है। यही नहीं इससे आपका भाग्य भी खराब हो सकता है। नाखून चबाने की आदत को अक्सर लोग एक सामान्य आदत मानते हैं, लेकिन ज्योतिष और मनोविज्ञान दोनों के अनुसार यह मानसिक अस्थिरता और तनाव का संकेत होती है। ज्योतिष के अनुसार ऐसा करने से व्यक्ति के भीतर बेचैनी, चिड़चिड़ापन और नकारात्मक सोच बढ़ने लगती है। ऐसा कहा जाता है कि नाखून शरीर की सुरक्षा और ऊर्जा संतुलन से जुड़े होते हैं। इन्हें दांतों से काटना या खाना आत्मविश्वास में कमी और मानसिक कमजोरियों को बढ़ाता है। इससे आपके निर्णय लेने की क्षमता कमजोर होती है और जीवन में स्थिरता की कमी आने लगती है। आपको भूलकर भी दांतों से नाखून नहीं चबाने चाहिए और न ही रात के समय नाखून काटने चाहिए।

अगर आप भी बिस्तर पर बैठकर खाना खाती हैं तो आज ही अपनी ये आदत बदल देनी चाहिए। दरअसल बिस्तर पर बैठकर खाने से कुंडली में राहु खराब होता है और इससे वास्तु दोष लगता है। आपकी यह आदत बहुत शुभ मानी जाती है और इससे आपका भाग्य भी प्रभावित होता है। बिस्तर पर बैठकर भोजन करने से शरीर में आलस्य, रोग और नकारात्मकता बढ़ती है। इसके साथ ही आपको दक्षिण दिशा की ओर मुख करके भी भोजन नहीं करना चाहिए। इस दिशा में मुख करके भोजन करने से आपकी आय में रुकावट, मानसिक अशांति और स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं। भूलकर भी बिस्तर पर बैठकर भोजन न करें और न ही दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके खाना खाएं।
अगर आपके भीतर भी इनमें से कोई आदत है तो उसे आज ही बदल लें अन्यथा आपकी ऊर्जा प्रभावित हो सकती है और दुर्भाग्य के योग बनते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Images: Shutterstock.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।