Personality Test: आपके शरीर के सभी अंगों की बनावट, आपका चलने का तरीका, आपका बात करने का ढंग और आपका लिखने का अंदाज, इन सभी से आपकी पर्सनैलिटी तो पता चलती ही है और आपकी कुछ आदतें भी होती हैं जो आपके व्यक्तित्व को दिखाती हैं।
इन्हीं आदतों में से एक है आपके नाखून चबाने की आदत। आप में से कुछ लोग कभी-कभी तो कुछ आदत वश अक्सर दांतों से नाखून चबाते होंगे। दरअसल ये एक ऐसी आदत है जो ज्योतिष और वैज्ञानिक दोनों ही कारणों से आपके लिए अच्छी नहीं मानी जाती है।
ऐसा माना जाता है कि जो लोग नाखून चबाते हैं वो मानसिक चिंताओं से घिरे हो सकते हैं, उनके जीवन में तनाव भरी स्थितियां बार-बार आती हैं और वो जरूरत से ज्यादा भावुक हो सकते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से अपनी पर्सनैलिटी के बारे में विस्तार से जानें।
ज्योतिष में बार-बार नाखून चबाना किस बात का संकेत
कुछ ऐसे ग्रह होते हैं जिनका संबंध आपके शरीर के अलग-अलग हिस्सों से होता है। ऐसे ही शनि, चंद्रमा और बुध ग्रहों का संबंध आपके बालों और नाखूनों से भी होता है जिनसे आपकी कार्यक्षमता पर ज्योतिषीय प्रभाव पड़ता है।
कई बार आपका बिना वजह नाखून चबाना अत्यधिक शर्म, घबराहट और सामाजिक स्थितियों से बचने का संकेत हो सकता है। नाखून चबाना एक बुरी आदत है और इसकी वजह से आपके जीवन में राहु दोष आ सकता है।
हालांकि यह भी कहा जा सकता है कि राहु दोष की वजह से ही आपके भीतर नाखून चबाने की आदत का विकास होता है। नाखून चबाने से आपकी मनः स्थिति तो खराब होती है और स्वास्थ्य खराब हो सकता है। कई बार आपका नाखून चबाना चिंता का संकेत हो सकता है और आपकी कुंडली में चंद्रमा और बुध के कमजोर होने की वजह से भी हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: नाखूनों का शेप बता सकता है पर्सनालिटी का राज़, जानें कैसे
नाखून चबाना किस चीज का प्रतीक है
नाखून चबाना आपकी मनः स्थिति को दिखाता है। कई बार आप नाखून नहीं चबाते हैं बल्कि अपने आप ही नाखून टूटने लगते हैं तो ये भी आने वाली किसी घटना का संकेत हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि तर्जनी उंगली का नाखून टूटना बुरा माना जाता है।
तर्जनी उंगली का नाखून टूटने पर व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही, यह भी दावा किया गया है कि इससे पुरानी समस्याओं का समाधान नहीं होता है।
यही नहीं अगर आप सबसे छोटी उंगली का नाख़ूने चबाते हैं तो आपके वैवाहिक जीवन में समस्याओं के संकेत मिलते हैं। आपका लगातार नाखून चबाना भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं माना जाता है।
नाखून चबाने वाले लोग ज्यादा भावुक होते हैं
आमतौर पर देखा जाता है कि जो लोग दांतों से ज्यादा नाखून चबाते हैं वह स्वभाव से ज्यादा भावुक होते हैं। ऐसे लोग छोटी-छोटी बातों पर भावुक हो जाते हैं और लोग इनका कई बार गलत तरीके से फायदा उठाने की कोशिश भी करते हैं।
ये लोग कई निर्णय भावुक होकर करते हैं जो इनके लिए अच्छे परिणाम नहीं देते हैं। भावुक स्वभाव की वजह से से लोग कई बार प्रेम में भी धोखा खा सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि कोई भी निर्णय लेने से पहले बड़ों की सलाह जरूर लें और उस पर अमल करें।
इसे जरूर पढ़ें: Nail Personality Trait: आपके नाखून का रंग बताता है आप में मौजूद ये गुण
दांतों से नाखून चबाने वाले काम में ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जिन लोगों में बार-बार दांतों से नाखून चबाने की आदत होती है वो अपने काम में ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं। इनका मन एक ही जगह पर स्थिर नहीं रहता है जिसकी वजह से इन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। एक छात्र के रूप में भी ये पढ़ाई में ठीक से मन नहीं लगाते हैं जिसका असर इनके परीक्षा परिणाम में भी हो सकता है।
अंगूठे का नाखून चबाना आपकी कमजोर इच्छाशक्ति का प्रतीक
ऐसा माना जाता है कि अगर आप अपने हाथ के अंगूठे का नाखून बार-बार चबाते हैं तो ये आपकी कमजोर दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक माना जाता है। ये इस बात को दिखाता है कि आप कोई भी निर्णय जल्दी नहीं ले पाते हैं और आपको इसमें समस्याएं आती हैं। कमजोर इच्छाशक्ति की वजह से आप खुद पर भरोसा नहीं करते हैं और इसी वजह से कई बार असफलता आपके हाथों में लगती है।
नाखून चबाने वाले लोग तनाव में रहते हैं
ऐसा माना जाता है कि जो लोग जरूरत से ज्यादा नाखून चबाते हैं वो बहुत तनाव में रहते हैं। अपने तनाव के स्तर को कम करने के लिए वो लोग नाखून चबाने लगते हैं। हालांकि नाखून चबाने से तनाव कम नहीं होता है, लेकिन आपकी ये आदत आपके व्यक्तित्व के बारे में यह बताती है कि आप छोटी-छोटी बातों पर जल्दी ही परेशान होने लगते हैं और समस्याओं का विकल्प ढूंढ़ने में खुद को असमर्थ महसूस करते हैं। आपकी यह आदत आपके मासिक दबाव को भी दिखाती है। कोशिश करें कि आप तनाव से बाहत आने के विकल्प ढूंढें और इच्छाशक्ति को मजबूत करने का प्रयास करें।
अगर आप भी उनमें से हैं जो अक्सर नाखून चबाते हैं तो ये आपके व्यक्तित्व से जुड़ी बातें हो सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Images: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों