लव मैरिज के लिए नहीं मान रहे पैरेंट्स? ये तरीके करा सकते हैं रजामंद

क्या आप लव मैरिज करना चाहती हैं, लेकिन पैरेंट्स मान नहीं रहे हैं? क्या आप पैरेंट्स को मनाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना चुकी हैं? तो यहां कुछ ऐसे टिप्स बताए जा रहे हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं। 
How to convince parents for love marriage

भारतीय समाज में लव मैरिज करना आज भी आसान नहीं है। क्योंकि शादी दो लोगों के बीच नहीं, बल्कि दो परिवारों में होती है। ऐसे में लव मैरिज के लिए पैरेंट्स को मनाना सबसे बड़ा और मुश्किल काम होता है।

आजकल कुछ पैरेंट्स लव मैरिज के लिए आसानी से मान जाते हैं। वहीं कुछ माता-पिता का स्वभाव जिद्दी होता है और वह बच्चों की खुशियों से ज्यादा समाज में सम्मान की चिंता करते हैं। अगर आप भी अपनी पसंद से शादी करना चाहती हैं और पैरेंट्स मान नहीं रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। जी हां, यहां हम कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप पैरेंट्स को अपनी पसंद के जीवनसाथी से शादी के लिए रजामंद कर सकती हैं।

पैरेंट्स को लव मैरिज के लिए कैसे मनाएं?

2

धैर्य रखें और शांति से बात करें

जब भी पैरेंट्स को अपने पार्टनर के बारे में बताएं, तो कुछ समय धैर्य जरूर रखें। पैरेंट्स को सोचने का समय जरूर देना चाहिए और उनके सभी सवालों का शांति के साथ जवाब दें।

पैरेंट्स को बहुत ही शांति से समझाएं कि आपका पार्टनर कितना खास है और आप दोनों एक-दूसरे को कितना प्यार करते हैं। लेकिन इस दौरान ध्यान रखें कि अपने माता-पिता पर किसी तरह का दबाव ना बनाएं, क्योंकि इससे स्थिति बिगड़ सकती है।

इसे भी पढ़ें: पार्टनर से एक ही मुद्दे पर बार-बार होती है बहस तो इन टिप्स से मिलेगी मदद

पार्टनर से मिलवाएं

पैरेंट्स को अपने पार्टनर से भी जरूर मिलवाएं और दोनों को शांत माहौल में बातचीत करने का मौका दें। पैरेंट्स से मुलाकात से पहले अपने पार्टनर की पॉजिटिव और अच्छी बातों का जिक्र जरूर करें। इससे पैरेंट्स के मन और दिमाग में पार्टनर के लिए एक अच्छी छवि तैयार हो जाएगी।

पार्टनर से मुलाकात के बाद पैरेंट्स को आपके रिश्ते की गंभीरता समझ आएगी और उन्हें भी आपकी पसंद समझने का मौका मिलेगा।

भविष्य के बारे में बात करें

पार्टनर के साथ मिलकर पैरेंट्स को एक खुशहाल और सुरक्षित भविष्य के लिए आश्वस्त करें। साथ ही बताएं कि आप करियर और जिम्मेदारियों को किस तरह से मैनेज करने की कोशिश करेंगी।

दोस्त या रिश्तेदार की मदद

How can I talk to my parents about love marriage

अगर पैरेंट्स से एक बार बात कर चुकी हैं और वह लव मैरिज के लिए इंकार कर रहे हैं, तो आप किसी विश्वसनीय दोस्त या रिश्तेदार की मदद भी ले सकती हैं। इसके लिए पहले किसी दोस्त या रिश्तेदार से बात करें और उन्हें अपनी स्थिति समझाएं। फिर उन्हें अपने पैरेंट्स के पास लेकर जाएं और आपका पक्षव रखने के लिए कहें।

इसे भी पढ़ें: रिलेशन में लगेगा रोमांस का तड़का, बस पार्टनर के साथ करें डेट नाइट प्लान

भावनाओं को नियंत्रित रखें

पैरेंट्स को लव मैरिज के लिए मनाना आसान नहीं होता है। ऐसे में बातचीत के दौरान हमेशा अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें और बहस या विवाद से बचें। अगर आप बहस या विवाद में पड़ जाती हैं, तो मामला हाथ से निकल सकता है।

ध्यान रहे कि पैरेंट्स को समझाते समय में गुस्से में गलत कदम उठाने की धमकी बिल्कुल भी ना दें। ऐसा इसलिए, क्योंकि धमकी देने से पैरेंट्स नाराज हो सकते हैं और वह भी आपको वापस इमोशनल ब्लैकमेल कर सकते हैं।

दूसरों का उदाहरण दें

बातचीत के दौरान अपने पैरेंट्स के सामने किसी रिश्तेदार या दोस्त की लव मैरिज का उदाहरण दें। इससे पैरेंट्स की सोच पर पॉजिटिव असर हो सकता है। वहीं अगर पैरेंट्स आपको किसी असफल लव मैरिज का उदाहरण दें, तो उन्हें असफल शादी की वजह भी साथ ही बताएं। वजह बताने के साथ-साथ उन्हें वही गलती ना दोहराने का आश्वासन दें।

लव मैरिज के लिए पैरेंट्स को किन टिप्स से मनाया जा सकता है, यह आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Meta AI and Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP