शादी एक ऐसा फैसला है जो एक लड़का और लड़की के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण होता है। ये बंधन न केवल दो लोगों को एक करता है बल्कि जिम्मेदारियां को भी बढ़ाता है। ऐसे में घर की जिम्मेदारियों के बीच में प्यार कहीं खो जाता है और हसबैंड एंड वाइफ अपने लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। बता दें कि यदि शादी के बाद जिम्मेदारियां को एक दूसरे में बराबरी से बांटा जाए तो इससे न केवल एक दूसरे के लिए समय निकाल पाना आसान होगा बल्कि प्यार भी बढ़ेगा। ऐसे में यहां गिए गए कुछ तरीकों से आप शादी के बाद एक दूसरे में जिम्मेदारियां बांट सकते हैं। जानते हैं हमारे एक्सपर्ट डॉ. संदीप कोचर (Dr. Sundeep Kochar), जो कि न केवल एक सेलिब्रिटी ज्योतिष हैं बल्कि रिलेशन गुरु, मोटिवेशनल स्पीकर, लाइफ कोच और TEDx एलुमनस भी हैं, से...
लोगों की ये सोच बन गई है कि घर के काम केवल पत्नियां ही करेंगी। पर ऐसा नहीं है। यदि आपको अपने पति की जरूरत है तो आप उनसे खुलकर कह सकती हैं। जैसे आप उनसे सब्जी कटवा सकती हैं या रसोई के अन्य कामों में भी उनका साथ मांग सकती हैं। इससे न केवल समय बचेगा बल्कि पति-पत्नि में प्यार भी बढ़ेगा।
अगर आप वर्किंग वाइफ हैं तो आर्थिक रूप से भी आप अपने पति का साथ दे सकती हैं। जैसे कुछ खर्च आप खुद उठा सकती हैं और कुछ खर्च आप अपने पति को उठाने दें। ऐसा करने से न केवल पति की जिम्मेदारियां थोड़ी कम होंगी बल्कि आपके रिश्ते में प्यार भी बढ़ेगा और रिश्ता समझदारी से आगे बढ़ेगा।
यदि आपको मार्केट से कुछ खरीदारी करनी है या घर का कुछ सामान खरीदकर लाना है तो आप बाजार अपने पति के साथ मिलकर जा सकती हैं। जैसे घर के लिए ग्रोसरी आप दोनों मिलकर कर सकते हैं। इससे घर का काम जल्दी खत्म होगा और आप एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता पाएंगे।
यहां बात केवल काम बांटने की हो रही है ना कि अपने पार्टनर से बराबरी की और आप जबरदस्ती भी अपने पार्टनर को काम न थोपें। जो काम आप दोनों खुशी से कर पाएं, वहीं करें। जबरदस्ती करने से रिश्तों में टकराव आ सकती है। इससे अलग यदि आपका पार्टनर प्रोफेशनल लाइफ में ज्यादा व्यस्त है तो ऐसे में आप बराबर काम न बांटकर केवल कुछ ऐसे काम, जो आसानी से हो जाएं, वो दे सकती हैं।
इसे भी पढ़ें - इन 7 वजहों से पति-पत्नी करते हैं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स? रिलेशनशिप एक्सपर्ट ने बताया राज
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।